पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, टॉप 3 में रहीं बेटियां

चंडीगढ़, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 घोषित किए जा चुके हैं. 97.94% छात्र इस साल बोर्ड की परीक्षा में पास हुए हैं. छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. बेटियों ने मारी बाज़ी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम […]

Advertisement
पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, टॉप 3 में रहीं बेटियां

Aanchal Pandey

  • July 5, 2022 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 घोषित किए जा चुके हैं. 97.94% छात्र इस साल बोर्ड की परीक्षा में पास हुए हैं. छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

बेटियों ने मारी बाज़ी

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 घोषित किए जा चुके हैं, बेटियों ने रिज़ल्ट में बाज़ी मार ली है. फिरोज़पुर की नैन्‍सी रानी ने पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है, वहीं दूसरे स्‍थान पर संगरूर की दिलप्रीत कौर रहीं हैं और तीसरे स्थान पर तीसरे पोजिशन पर कोमल प्रीत कौर आई हैं.

ऐसे चेक करें परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- ” PSEB 10th result 2022″ के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- इसके बाद अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल, रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4- PSEB 10वीं का आपका परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 5- PSEB 10वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें, और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेना न भोले.

33% अंक हासिल करने पर होंगे पास

जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर PSEB 10वीं परिणाम 2022 की चेक करने के लिए आपको लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. इसके बाद PSEB 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा, PSEB 10वीं स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें. 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे.

बता दें पंजाब बोर्ड 12वीं के रिज़ल्ट पहले ही आ चुके हैं. पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 96.96 प्रतिशत छात्र सफलतापूर्वक पास हुए थे.

 

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकाप्टर के उड़ान भरते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोड़े काले गुब्बारे

Advertisement