PSEB 12th Date Sheet 2019: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस साल आयोजित होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फेरबदल किया है. अब यह परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी. कैंडिडेट नए परीक्षा कार्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट @pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
चंडीगढ़. PSEB 12th Date Sheet 2019: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ( PSEB)ने साल 2019 में आयोजित होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फेरबदल किया है. परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव से संबंधित जानकारी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने नोटिफिकेशन के जरिए दी है. पीएसईबी की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव की अधिसूचना 16 जनवरी को जारी की गई थी. जो भी प्रतिभागी इस बार पंजाब बोर्ड के जरिए 12वीं की परीक्षा देने वाले हो, वे परीक्षा कार्यक्रम में हुए बदलाव की जानकारी हासिल कर लें.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार साल 2019 में 12वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 27 मार्च के बीच आयोजित होना था. लेकिन अब परीक्षा कार्यक्रम में तब्दीली के बाद पंजाब में बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी. कैंडिडेट पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से बदले गए परीक्षा कार्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=jyQx8E56xJg
पंजाब में 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा चार अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा. बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर पंजाब में 12वीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से पांच बज कर पंद्रह मिनट तक चलेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय पांच मिनट का समय जरूरी दस्तावेजों को भरने के लिए दिया जाएगा. जबकि 10 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का रिवाइज्ड कार्यक्रम देखनें के लिए क्लिक करें – PSEB 12th Date Sheet 2019:
NCHM JEE 2019: एनटीए एनसीएचएम जेईई परीक्षा 27 अप्रैल को, 15 मार्च तक करें आवेदन
https://www.youtube.com/watch?v=T_42b8pNzzA