Prime Minister Innovative Learning Program Dhruv: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम ध्रुव के लिए 60 छात्रों का चयन किया है. यह प्रोग्राम 14 दिवसीय होगा. जिसमें 60 स्टूडेंट्स भाग लेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज इसरो मुख्यालय बेंगलुरु से शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
नई दिल्ली. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम ध्रुव (Dhruv) 10 से 23 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आर्ट और साइंस स्ट्रीम के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को प्रधानमंत्री इनोवेटिव लर्निंग प्रोग्राम ध्रुव के लिए देश भर से चुना गया है. यह 10 अक्टूबर को बेंगलुरु में शुरू होगा और 23 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली में समाप्त होगा.
उन्होंने आगे कहा कि साइंस और आर्ट स्ट्रीम के 60 छात्र एक साथ मिलेंगे और उनके पास वैश्विक समुदाय (Global Community) के सामने आने वाली बड़ी समस्याओं पर चर्चा करने का अवसर होगा. इन 60 स्टूडेंट्स में साइंस स्ट्रीम से 30 और आर्ट्स स्ट्रीम से 30 होंगे, जो ग्लोबल वार्मिंग, ग्लेशियल मेल्टडाउन, जल संरक्षण और कृषि समस्याओं जैसी चुनौतियों पर मंथन करेंगे.
कार्यक्रम के लिए इसरो चेयरमैन के सिवान, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के विजयराघवन और अंतरिक्ष विंग के पहले भारतीय कमांडर राकेश शर्मा उपस्थित रहेंगे. ध्रुव का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी पूरी क्षमता का एहसास कराने और समाज में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाशाली बच्चों को उनके कौशल और टैलेंट के लिए प्रोत्साहित करना है.
The first Indian citizen to enter space, the man who created history for his nation! Honoured to have Wg. Cdr. Rakesh Sharma, AC (Retd.) at the launch of #DHRUV on 10th Oct at ISRO, Bangalore. pic.twitter.com/8CAj4QTE9A
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) October 9, 2019
देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता को पहचान सकें. इसे काफी अच्छी पहल माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिलेक्टिड स्टूडेंट्स में से कई को अपने चुने हुए क्षेत्रों में उच्चतम स्तर तक पहुंचने और अपने समुदाय, राज्य और राष्ट्र के लिए प्रशंसा प्राप्त करने की उम्मीद है.