PMRF Scholarship Registration 2019 Ke Liye Jald Karen Aavedan: प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है. जो कैंडिडेट्स पीएमआरएफ के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे पीएमआरएफ की ऑफिशियल वेबसाइट dec2019.pmrf.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पीएमआरएफ की लिए सिलेक्ट किए जाने वाले कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 70 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके तहत कैंडिडेट्स देशभर के चुनिंदा संस्थानों में पीएचडी प्रोग्राम के लिए सिलेक्ट किया जाता है.
नई दिल्ली. PMRF Scholarship Registration 2019, प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) के तहत प्रतिमाह 70 हजार रुपये दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी. ऐसे में योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स इस स्कॉलरशिप के लिए ऑफिशियल वेबसाइट dec2019.pmrf.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें. ये स्कॉलरशिप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और देशभर के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रोग्राम के लिए सिलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स को दी जाती है.
प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (Prime Minister Research Fellowship) के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है. पीएमआरएफ स्कॉलरशिप अत्याधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में शोध करने के लिए दी जाती है. इस देश की प्राथमिकताओं में रखा जाता है.
पीएमआरएफ के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन चयन प्रक्रिया द्वारा होता है. चयनित आवेदकों को पीएचडी ( Ph.D.) प्रोग्राम के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिलता. प्रधानमंत्री रिचर्स फेलोशिप के तहत चुने गए उम्मीदवारों को पहले दो वर्षों के लिए 70 हजार रुपये प्रितमाह दिए जाते हैं. तीसरे साल ये धनराशि बढ़ाकर 75 हजार रूपये कर दी जाती है. वहीं चौथे और पांचवें साल में कैंडिडेट्स को 80 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं.
इसके अलावा पीएमआरएफ स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को 5 साल तक प्रतिवर्ष 2 लाख रूपये रिसर्च अनुदान के रूप में दिए जाते हैं जिसमें विदेशी और राष्ट्रीय यात्रा का खर्च शामिल होता है.
पीएमएमआर एफ 2019 के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जो मैजूदा समय में जो चार साल के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं. इसके अलावा एमटेक (M.Tech)या 5 साल एमएससी (M.Sc.) और साइंस और टेक्नोलॉजी में प्रोग्राम में शामिल कैंडिडेट्स पीएचडी प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पीएमआरएफ के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी उसके बाद इंटरव्यू होगा. अंत में शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.
Also Read: