नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सेना में सुधार लाने के लिए सुधार लाने के लिए बड़ा बदलाव करने जा रही है. खबरों के मुताबिक मोदी सरकार अगले हफ्ते भर्ती योजना (Agnipath recruitment scheme) का ऐलान कर सकती है. इससे पहले माना जा रहा था कि आज ही इस योजना का ऐलान किया जायगा. पहले तीनों सेनाओं के चीफ यानी थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने बीते हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया था
बता दें कि इस योजना के तहत सेना में युवा कम समय के लिए भर्ती हो सकेंगे. योजना को अग्निपथ स्कीम नाम दिया गया है. योजना के तहत युवा चार साल के लिए सेना में शामिल हो सकते हैं और देश के लिए सेवा दे सकते है. चार साल बाद सेवा से जवान मुक्त कर दिए जाएंगे. पीएम मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके जरिए सेना में शामिल हो रहे जवानों की औसत उम्र कम करने का प्रयास करना रहेगा और रक्षा बलों के खर्चे में भी कमी लाई जाएगी.
सेना से जिन जवानों को चार साल के अंतराल के बाद सेना की नौकरी से मुक्त किया जाएगा. उन्हें दूसरी जगह नौकरी दिलवाने में भी सेना भी भूमिका निभाएगी. सेना में अगर कोई चार साल काम कर लेगा, तो उसकी प्रोफाइल मजबूत बन जाएगी और हर कंपनी ऐसे युवाओं को नौकरी देने में दिलचस्पी दिखाएंगी. इसके अलावा सेना में 25 फीसदी जवान बने रह पाएंगे जो निपुण और कामयाब भी होंगे. इस प्रोजेक्ट के कारण सेना को करोड़ों रुपये की बचत भी हो सकती है. एक तरफ पेंशन कम लोगों को देनी पड़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ वेतन में भी बचत हो जाएगी.
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने बड़ी बढ़त बना ली है. प्रियंका गांधी 143346 वोटों से…
फ्रांस के रहने वाले मिशेल लोटिटो को अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए जाना जाता था।…
पीड़िता का आरोप है कि इद्दत की समय के दौरान उसके सौतेले बेटे रिजवान ने…
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…