नई दिल्ली: आयेदिन जहां कोचिंग संस्थानों की ओर से फीस के नाम पर छात्रों को ठगने की खबरें आम हैं। वहीं अब एक एडटेक कंपनी ने छात्रों की 17 करोड़ रूपए से भी अधिक की फीस माफ कर दी है। जानकारी दे दें कि फिजिक्सवाला, जिसके फाउंडर अलख पांडे छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं और […]
नई दिल्ली: आयेदिन जहां कोचिंग संस्थानों की ओर से फीस के नाम पर छात्रों को ठगने की खबरें आम हैं। वहीं अब एक एडटेक कंपनी ने छात्रों की 17 करोड़ रूपए से भी अधिक की फीस माफ कर दी है। जानकारी दे दें कि फिजिक्सवाला, जिसके फाउंडर अलख पांडे छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं और साथ ही इनके वीडियोज(Physics Wallah) भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार एडटेक की प्रमुख फिजिक्सवाला ने सोमवार को कहा कि उसके संस्थापक(Physics Wallah) अलख पांडे ने 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए 51,000 वंचित छात्रों की फीस माफ कर दी है। इसके असावा कंपनी ने एक बयान में कहा कि शिक्षा के अधिकार कार्यक्रम के तहत नीट, कॉमर्स, जेईई, आर्ट्स व अन्य 9-12 कोचिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क माफी दी गई थी।
जानकारी दे दें कि फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ, अलख पांडे ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के समर्थन के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए 51,000 छात्रों को अपने कुछ भुगतान बैचों पर पूर्ण शुल्क छूट दी है। बयान के मुताबिक, शुल्क माफ करने के संदर्भ में योगदान की कुल लागत 17 करोड़ रुपये से अधिक है। इस दौरान पांडे ने कहा है कि हमारा उद्देश्य उन्हें प्रोत्साहित करना और आशा प्रदान करना है कि हम उनके साथ खड़े हैं और पैसे की बाधाएं उनके शिक्षा के अधिकार में बाधा नहीं बनेंगी।