Advertisement

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फिजिकल टेस्ट 26 दिसंबर से होगा शुरू

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देना होगा.. पढ़ें आगे का अपडेट .

Advertisement
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फिजिकल टेस्ट 26 दिसंबर से होगा शुरू
  • December 13, 2024 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देना होगा। भर्ती बोर्ड ने शारीरिक परीक्षण की तारीख घोषित कर दी है। कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण 26 दिसंबर से होगा।

एडमिट कार्ड कब आएगा

लिखित परीक्षा में करीब 1,74,316 अभ्यर्थी योग्य घोषित किए गए हैं। अब इन्हें 26 दिसंबर से शुरू होने वाले फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र 16 दिसंबर को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षण

बोर्ड ने कहा है कि फिजिकल टेस्ट के लिए विस्तृत सूचनाओं के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें। दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

अगस्त में हुई थी परीक्षा

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की गई थी, जिसकी कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-

सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने निकाली 179 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Advertisement