PGCIL Recruitment 2020: पीजीसीआईएल में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद पर गेट 2020 के जरिए होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई www.powergridindia.com

PGCIL Recruitment 2020, PGCIL Bharti 2020: पवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के पद पर भर्ती के लिए नए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर 2020 के आधार पर किया जाएगा. योग्य और इच्छुक GATE परीक्षा 2020 के लिए 24 सितंबर 2019 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
PGCIL Recruitment 2020: पीजीसीआईएल में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद पर गेट 2020 के जरिए होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई www.powergridindia.com

Aanchal Pandey

  • September 17, 2019 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. पावरग्रिड कॉपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पीजीसीआईएल ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस पद पर भर्ती GATE 2020 स्कोर के आधार पर होगी. इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को GATE 2020 परीक्षा में शामिल होना होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2019 से पहले GATE 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पीजीसीआईएल गेट 2020 महत्वपूर्ण तारीख: PGCIL GATE 2020 Important Dates

-GATE 2020 आवेदन फॉर्म 03 सितंबर 2019 से उपलब्ध होंगे
-GATE 2020 आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख- 24 सितंबर 2019
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की विस्तारित तिथि -01 अक्टूबर 2019
-आवेदन सुधार- नवंबर 2019 के चौथे सप्ताह
-श्रेणी / पीडब्ल्यूडी स्थिति / लिंग / डिस्लेक्सिया और अन्य समान सीखने की अक्षमताओं में सुधार – अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से नवंबर 2019 के पहले सप्ताह तक
-GATE 2019 एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा- 03 जनवरी 2020
-पीजीसीआईएल के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की तिथि शुरू:15 जनवरी 2020
-पीजीसीआईएल में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 15 फरवरी 2019
-गेट 2019 परिणाम की घोषणा- 16 मार्च 2020

गेट 2020 परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना होगा. ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों को अपने इंटरव्यू कॉल पत्र में उल्लिखित दस्तावेजों को लाने की आवश्यकता होगी. योग्य उम्मीदवार अपने GATE 2020 एप्लिकेशन नंबर, GATE 2020 रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी के विवरण के साथ POWERGRID वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, जो कि www.powergridindia.com के CAREER अनुभाग में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं

उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा कर सकते हैं. जनरल श्रेणी के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है. वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्लयूडी के लिए कोई फीस नहीं है. आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पीजीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.powergridindia.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.

North Central Railway Recruitment 2019: नार्थ सेंट्रल रेलवे PRT, TGT और PGT पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी @ ncr.indianrailways.gov.in

NIOS 10th 12th Admit Card 2019 Released: एनआईओएस 10वीं और 12वीं अक्टूबर एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, www.nios.ac.in पर करें चेक

Tags

Advertisement