Paper Leak: CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, कहा पेपर लीक नहीं हुआ

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के पेपर लीक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने यूजीसी-नेट परीक्षा के पेपर लीक से जुड़े मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।

NEET UG 2024
  • January 30, 2025 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: यूजीसी नेट 2024 परीक्षा का प्रश्नपत्र डार्क नेट पर लीक हो गया है और टेलीग्राम पर बेचा जा रहा है। इस इनपुट के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि मामले में पेपर लीक होने का कोई सबूत नहीं मिला है। एजेंसी ने इसकी रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भी भेजी है।

कोर्ट करेगा फैसला

अब कोर्ट तय करेगा कि रिपोर्ट स्वीकार कर मामले को बंद किया जाए या एजेंसी को आगे की जांच करने का निर्देश दिया जाए। अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने पाया कि 18 जून, 2024 की परीक्षा के ‘लीक’ हुए प्रश्नपत्र का ‘छेड़छाड़’ किया हुआ स्क्रीनशॉट एक छात्र द्वारा कुछ पैसे कमाने के लिए प्रसारित किया जा रहा था।

तारीख से छेड़छाड़

परीक्षा के दिन यूजीसी-नेट की दूसरी शिफ्ट से पहले दोपहर में टेलीग्राम चैनलों पर पेपर प्रसारित होते पाया गया। इससे यह आभास हुआ कि पेपर लीक हो गया है और इसे प्रसारित करने वाले व्यक्ति ने इसे प्राप्त कर लिया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच में पाया गया कि स्क्रीनशॉट प्रसारित करने वाले व्यक्ति ने फोटो और उसकी तारीख और समय की मोहर के साथ छेड़छाड़ की थी। ताकि यह दिखाया जा सके कि उसे परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र प्राप्त हुआ था।

19 जून को रद्द कर दी गई थी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करता है। शिक्षा मंत्रालय ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई की चेतावनी के बाद 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी थी।

 

यह भी पढ़ें :-

पंजाब के CM भगवंत मान के घर ED की रेड, AAP ने किया बड़ा दावा

बसंत पंचमी पर सरकार का VIP प्लान रेडी , अधिकारियों ने दी बढ़ी जानकारी

Ranji Trophy: विराट कोहली को देखने की गजब सनक, स्टेडियम में भीड़ बेकाबू, जूते-चप्प्पल छोड़ भागे लोग