Panjab University Admission Entrance Date 2019-20: पंजाब यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 13 मई को होगा PUCET का आयोजन http://puchd.ac.in/

Panjab University Admission Entrance Date 2019-20: पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में एडमिशन की कवायद शुरू हो चुकी है. यहां UG, PG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को PUCET परीक्षा देनी पड़ती है. http://puchd.ac.in/ पर जाकर आप पंजाब यूनिवर्सिटी से संबंधित आधिकारिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Panjab University Admission Entrance Date 2019-20: पंजाब यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 13 मई को होगा PUCET का आयोजन http://puchd.ac.in/

Aanchal Pandey

  • May 8, 2019 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चंडीगढ़. पंजाब यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन http://puchd.ac.in/ (UG), पोस्ट ग्रैजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की कवायद शुरू हो चुकी है. पंजाब यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर BA, B.Sc, B.Com, BMS, BSW, B.Li.Sc, BHM, B.Ed, मेडिकल फिजिक्स (U.I.E.A.S.T.), नारी अध्धयन, एंथ्रोप्लॉजी, बायोकैमेस्ट्री, बायोफिजिक्स, बॉटनी, इंग्लिश , गांधी एवं शांति अध्धयन, मैथ्स, दर्शन शास्त्र, Public Administration, संस्कृत, जीव विज्ञान, (U.I.E.A.S.T.), लॉ सेंटर जैसे सेंटर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.

पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए जरूरी है PUCET
PUCET (पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) आयोजित करता है. इसकी टेस्ट के तहत ग्रैजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रैजुएशन (PG) स्तर पर एडमिशन होता है. 2019 में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए PUCET का आयोजन 30 अप्रैल 2019 को हुआ. वहीं पोस्टग्रैजुएट कोर्सेज के लिए 17 मई 2019 को PUCET एडमिशन फॉर्म भरने की आखिरी डेट है. पोस्टग्रैजुएट कोर्सेज के लिए PUCET 8 और 9 जून 2019 को आयोजित होगी. 13 मई को अंडरग्रैजुएट PUCET का परिणाम आएगा. पोस्ट ग्रैजुएट PUCET का परिणाम 29 जून से 1 जुलाई 2019 तक आएगा.

पंजाब यूनिवर्सिटी की स्थापना 1882 में लाहौर (अब पाकिस्तान) में हुई थी. देश के विभाजन के बाद 1947 में पंजाब यूनिवर्सिटी दो हिस्सों में बंट गया. एक भारत में और एक पाकिस्तान में. 1956 में पंजाब यूनिवर्सिटी को चंडीगढ़ में अपना वर्तमान कैंपस मिला. पंजाब यूनिवर्सिटी के 78 शैक्षणिक एवं शोध विभाग हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यताप्राप्त कॉलेजों की संख्या 199 है. पंजाब यूनिवर्सिटी के कॉलेज चंडीगढ़, लुधियाना, होशियारपुर, मुक्तसर जैसे शहरों में फैले हुए हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़ी किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी के वेबसाइट की मदद ली जा सकती है.  पंजाब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर यहां http://puchd.ac.in/ क्लिक कर सीधे पहुंच सकते हैं.

Mumbai University Admission Entrance Date 2019-20: मुंबई यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 18 जून है स्नातक दाखिला का लास्ट डेट www.mu.ac.in

Patna University Admission Entrance Date 2019-20: पटना यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 15 मई है स्नातक दाखिला का लास्ट डेट www.patnauniversity.ac.in

Tags

Advertisement