OUCET Result 2018 के नतीजे घोषित, ouadmissions.com पर स्टूडेंट्स देख सकते हैं रिजल्ट

उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट्स 2018 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र oucet.ouadmissions.com पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं.

Advertisement
OUCET Result 2018 के नतीजे घोषित, ouadmissions.com पर स्टूडेंट्स देख सकते हैं रिजल्ट

Aanchal Pandey

  • July 5, 2018 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट्स 2018 (OUCET 2018) के नतीजे 5 जुलाई को जारी कर दिए हैं. इस एग्जाम में बैठने वाले सभी उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट oucet.ouadmissions.com. पर अपने नतीजे देख सकते हैं. यह एग्जाम अॉनलाइन आयोजित कराया गया था. इस एग्जाम में पास होने वाले छात्र-छात्राएं पीजी, पीजी डिप्लोमा और उस्मानिया, तेलंगाना, महात्मा गांधी और पलामुरु विश्वविद्यालयों के पांच साल के एकीकृत कार्यक्रमों के योग्य होंगे। पिछले साल करीब 95.61 प्रतिशत उम्मीदवारों ने एग्जाम में सफलता हासिल की थी.

कैसे डाउनलोड करें OUCET 2018 रैंक कार्ड:

-OUCET 2018 के लिए यूनिवर्सिटी की साइट oucet.ouadmissions.com पर जाएं।
– इसके बाद दिए गए डाउनलोड रैंक कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
-अपना हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि डालें और सर्च का बटन दबाएं।
– अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल करें। भविष्य में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि 2017 में OUCET की काउंसिलिंग की प्रक्रिया 7 जुलाई को शुरू हुई थी.

Tags

Advertisement