OTET Result 2019: ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि टीईटी (OTET) रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in पर किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी इस लिंक पर जाकर चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. OTET Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट थोड़ी देर में जारी करेगा. ओडिशा टीईटी 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. आपको बता दे कि ओडिशा टीईटी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://bseodisha.nic.in/ पर आज 11 बजे जारी होने वाला था, लेकिन रिजल्ट अपलोडिंग में दिक्कत आने की वजह से विभाग अभी तक रिजल्ट नहीं जारी कर सका. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि टीईटी रिजल्ट शाम तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) की तरफ से ओडिशा टीईटी के लिए 2 पेपर आयोजित किया जाता है. पहला पेपर यानी कि पेपर-1 उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जात है जो कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं, जबकि पेपर-2 उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो 6वीं से 8वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं.
ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि टीईटी में सफल होने वाले अभ्यर्थी राज्य सरकार में निकलने वाली सरकारी टीचर के पदों पर आवेदन के लिए अर्ह होते हैं. ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) टेस्ट की परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा.
ओडिशा टीईटी 2019 रिजल्ट ऐसे करें चेक : OTET Result 2019 How to Check