Advertisement

OSSTET Admit Card 2022 2nd Phase: दूसरे चरण की TET एग्जाम की प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

OSSTET Admit Card 2nd Phase Release  नई दिल्ली : OSSTET Admit Card बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (BSE) द्वारा दूसरे चरण की ओडिशा सेकेंडरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (TET) की प्रवेश पत्र जारी की गई है. पहले चरण में शॉर्टलिस्टेड हुए उम्मीदवार ही धिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर […]

Advertisement
OSSTET Admit Card 2022 2nd Phase: दूसरे चरण की TET एग्जाम की प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
  • January 27, 2022 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

OSSTET Admit Card 2nd Phase Release 

नई दिल्ली : OSSTET Admit Card बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (BSE) द्वारा दूसरे चरण की ओडिशा सेकेंडरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (TET) की प्रवेश पत्र जारी की गई है. पहले चरण में शॉर्टलिस्टेड हुए उम्मीदवार ही धिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरे चरण की TET एग्जाम 9 फरवरी 2022 को आयोजिय होगी.

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज के Latest Updates पर क्लिक करें.
  • यहां 2022-01-25 ADMIT CARD OF ODISHA SECONDARY SCHOOL TEACHER ELIGIBILITY TEST OSSTET–2021 (2nd) के लिंक पर क्लिक पर जाएं.
  • मोबाइल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • अब आप एडमिट कार्ड हो डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा की मुख्या बातें

इस परीक्षा में दो पेपर होंगे और हर पेपर में चार सेक्शन होंगे.
हर एक पेपर में टेस्ट का समय 2 घंटे 30 का मिलेगा. परीक्षा में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
खण्ड-I में, भाषा I, उड़िया सभी श्रेणियों के पदों के लिए जरुरी होगा.
सेक्शन-II, भाषा II में, सभी श्रेणियों के पदों के लिए इंग्लिश अनिवार्य होगी.
खंड III में, स्ट्रीम टीजीटी (कला) और टीजीटी (पीसीएम और सीबीजेड दोनों के लिए विज्ञान) हर विषय का पेपर इंग्लिश में होंगे.

यह भी पढ़ें:

Republic Day 2022: 5 घंटे के लिए बंद रहेंगे दिल्ली मेट्रो के ये तीन स्टेशन

BSF and Pakistan Rangers Exchange Sweets on 73rd Republic Day: वाघा बॉर्डर पर जवानों ने मना गणतंत्र दिवस का जश्‍न, BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान

Advertisement