नई दिल्ली. उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. YWS परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. YWS परीक्षा वर्ष वार योजना परीक्षा है. YWS परिणाम बैकलॉग छात्रों के लिए जारी किया गया है जो अप्रैल में आयोजित किया गया था. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे अब उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बी.कॉम (सीडीई), बीबीए, बीए (सीडीई), बीएससी (वोकेशनल), बीएससी, बीकॉम (वोकेशनल), बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीबीए (रेगुलर), बीबीए (सीडीई), बीए ( व्यावसायिक) और बीए कोर्सेज का परिणाम जारी किया गया है.
उस्मानिया यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्स का रिजल्ट कैसे चेक करें: How To Check Osmania University Undergraduate Course Result
आपको बता दें कि उस्मानिया यूनिवर्सिटी भारत की 7वां सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है. इस यूनिवर्सिटी को 1918 में हैदराबाद में स्थापित किया गया था. यूनिवर्सिटी 58 कॉम्बिनेशन, 75 पीजी कोर्स, 27 पीजी डिप्लोमा कोर्ल, और एम.फिल और पीएचडी में 2 रिसर्च कार्यक्रमों के साथ 250 स्नातक कार्यक्रम प्रदान करती है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी पबल्कि स्टेट यूनिवर्सिटी है. यूनिवर्सिटी UGC, NAAC, AIU से एफिलिएटिड है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in है.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…