Osmania University OU Results 2018: उस्मानिया विश्वविद्यालय की डिग्री परीक्षा के रिजल्ट घोषित, @ osmania.ac.in

Osmania University OU Results 2018: उस्मानिया विश्वविद्यालय परिणाम 2018 अपडेट- उस्मानिया विश्वविद्यालय ने बीसीए, बीसीटीसीए और बीएचएमसीटी डिग्री परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार उस्मानिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट osmania.ac.in पर जाकर अपने कोर्स के रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Osmania University OU Results 2018: उस्मानिया विश्वविद्यालय की डिग्री परीक्षा के रिजल्ट घोषित, @ osmania.ac.in

Aanchal Pandey

  • December 1, 2018 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Osmania University OU Results 2018 उस्मानिया विश्वविद्यालय परिणाम 2018 अपडेट- उस्मानिया विश्वविद्यालय ने बीसीए, बीसीटीसीए और बीएचएमसीटी डिग्री परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार जो इन डिग्री कोर्स परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे उस्मानिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट osmania.ac.in पर जाकर अपने कोर्स के रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

बता दें कि उस्मानिया विश्वविद्यालय भारत का 7वां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. इसे 1918 में हैदराबाद में स्थापित किया गया था. विश्वविद्यालय 158 कॉम्बिनेशन, 75 पीजी कोर्स, 27 पीजी डिप्लोमा कोर्ल, और एम.फिल और पीएचडी में 2 रिसर्च कार्यक्रमों के साथ 250 स्नातक कार्यक्रम प्रदान करता है. लेविल 1 उम्मीदवार परिणाम देखने के लिए सीधे आधिकारिक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Osmania University OU Results 2018: उस्मानिया विश्वविद्यालय रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्ल को फॉलो करें-

-परीक्षा इसी साल मार्च या अप्रैल 2018 में आयोजित की गई थी. ऐसे में अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

-सबसे पहले उम्मीदवारों को उस्मानिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट osmania.ac.in पर जाना होगा.

-होम पेज के स्क्रीन पर दिखाई देने वाले ‘ऑनलाइन रिजल्ट’ पर क्लिक करें.

-अब आपको उस डिग्री रिजल्ट पर क्लिक करना होगा जिसे आप देखना चाहते हैं.

-नए टैब में परिणाम पृष्ठ खोलें.

-जरूरी डीटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

-अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे आगे संदर्भ के लिए रखें.

UGC NET 2018 admit card: यूजीसी नेट 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी, ntanet.nic.in पर जाकर करें डाउनलोड

UGC NET Admit Card 2018: जानें कैसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड @ ugcnetonline.in

Tags

Advertisement