हैदराबाद. उस्मानिया यूनिवर्सिटी (www.osmania.ac.in) में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. उस्मानिया यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर B.Tech,B.sc, BA, BBA, B.com, B.C.A, L.L.B, B.P.Ed, B.L.I.Sc, B.Pharm, B.E, B.H.M.C.T जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, MBA, MCA, MA, M.Sc, M.Li.S और M.E जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के कुछ कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम होंगे. एग्जाम का पैर्टन कैसे होगा ये सिलेबस पर निर्भर करेगा.
B.Sc, BA, B.B.A, B.com(General, Comp and Vocational), B.C.A में एडनमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. B.Com Hons के लिए उस्मानिया यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्साम का आयोजान करवाती है. L.L.B में एडमिशन के लिए TS LAWCET का आयोजन होता है. उसी के स्कोर्स के आधार पर L.L.B में एडमिशन मिलता है. B.Tech, B.E, B.Pharm में EAMCET के स्कोर्स के आधार पर एडमिशन होगा. टेस्ट और एडमिशन के लिए अधिक जानकारी छात्र यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर जाकर ले सकते हैं.
उस्मानिया यूनिवर्सिटी स्टेट लेवल कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (CPGET) का आयोजन करवाती है. इसके आधार पर M.A, M.Sc, M.Com जैसे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. इसके अलावा 5 साल के इंटीग्रेटिड कोर्स M.A, M.Sc, M.B.A जैसे कोर्सेस में भी एडमिशन CPGET इन्हीं स्कोर्स के आधार पर मिलता है. CPGET के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रेल 2019 से 30 मई 2019 तक ही कर सकते है. इसके बाद लेट फीस 2000 रूपये जमा करके 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं. टेस्ट 14 जून 2019 से शुरू होगें. एग्जाम का पैर्टन कैसे होगा ये सिलेबस पर निर्भर करेगा. एग्साम टाइम टेबल 1 जून 2019 तक उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी. अधिक जानकारी छात्र यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर जाकर ले सकते हैं.
उस्मानिया यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 1918 में हुई थी. उस्मानिया यूनिवर्सिटी पबल्कि स्टेट यूनिवर्सिटी है. यूनिवर्सिटी UGC, NAAC, AIU से एफिलिएटिड है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in है.
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…