Osmania University Entrance Date 2019: उस्मानिया यूनिवर्सिटी में UG, PG, में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.osmania.ac.in

Osmania University Entrance Date 2019: उस्मानिया यूनिवर्सिटी में UG, PG में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार, 30 मई से पहले करें आवेदन. उस्मानिया यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. उस्मानिया यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर B.Tech,B.sc, BA, BBA, B.com, B.C.A, L.L.B, B.P.Ed, B.L.I.Sc, B.Pharm, B.E, B.H.M.C.T जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, MBA, MCA, MA, M.Sc, M.Li.S और M.E जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.

Advertisement
Osmania University Entrance Date 2019: उस्मानिया यूनिवर्सिटी में  UG, PG, में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.osmania.ac.in

Aanchal Pandey

  • May 12, 2019 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. उस्मानिया यूनिवर्सिटी (www.osmania.ac.in) में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. उस्मानिया यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर B.Tech,B.sc, BA, BBA, B.com, B.C.A, L.L.B, B.P.Ed, B.L.I.Sc, B.Pharm, B.E, B.H.M.C.T जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, MBA, MCA, MA, M.Sc, M.Li.S और M.E जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के कुछ कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम होंगे. एग्जाम का पैर्टन कैसे होगा ये सिलेबस पर निर्भर करेगा.

B.Sc, BA, B.B.A, B.com(General, Comp and Vocational), B.C.A में एडनमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. B.Com Hons के लिए उस्मानिया यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्साम का आयोजान करवाती है. L.L.B में एडमिशन के लिए TS LAWCET का आयोजन होता है. उसी के स्कोर्स के आधार पर L.L.B में एडमिशन मिलता है. B.Tech, B.E, B.Pharm में EAMCET के स्कोर्स के आधार पर एडमिशन होगा. टेस्ट और एडमिशन के लिए अधिक जानकारी छात्र यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर जाकर ले सकते हैं.

उस्मानिया यूनिवर्सिटी स्टेट लेवल कॉमन पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (CPGET) का आयोजन करवाती है. इसके आधार पर M.A, M.Sc, M.Com जैसे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. इसके अलावा 5 साल के इंटीग्रेटिड कोर्स M.A, M.Sc, M.B.A जैसे कोर्सेस में भी एडमिशन CPGET इन्हीं स्कोर्स के आधार पर मिलता है. CPGET के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रेल 2019 से 30 मई 2019 तक ही कर सकते है. इसके बाद लेट फीस 2000 रूपये जमा करके 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं. टेस्ट 14 जून 2019 से शुरू होगें. एग्जाम का पैर्टन कैसे होगा ये सिलेबस पर निर्भर करेगा. एग्साम टाइम टेबल 1 जून 2019 तक उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी. अधिक जानकारी छात्र यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in पर जाकर ले सकते हैं.

उस्मानिया यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 1918 में हुई थी. उस्मानिया यूनिवर्सिटी पबल्कि स्टेट यूनिवर्सिटी है. यूनिवर्सिटी UGC, NAAC, AIU से एफिलिएटिड है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.osmania.ac.in है.

Gauhati University Entrance Date 2019: गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में UG, PG,में एडमिशन के लिए करें आवेदन www.admissions.aud.ac.in

Ambedkar University Delhi Admission Entrance Date 2019: अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में UG, PG,में एडमिशन के लिए 25 जून से पहले करें आवेदन www.admissions.aud.ac.in

Tags

Advertisement