OPSC Recruitment 2019: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने साइंस स्ट्रीम के पोस्ट ग्रैजुएट टीचर पीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को राज्य की ग्रुप बी सर्विस की तरह सुविधा मिलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.opsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 128 पीजीटी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. OPSC Recruitment 2019 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 28 अगस्त 2019 से होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2019 होगी.
ओडिशा. OPSC Recruitment 2019: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने साइंस स्ट्रीम के पोस्ट ग्रैजुएट टीचर पीजीटी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को राज्य की ग्रुप बी सर्विस की तरह सुविधा मिलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.opsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 128 पीजीटी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
बता दें कि OPSC Recruitment 2019 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 28 अगस्त 2019 से होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2019 होगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. साइंस स्ट्रीम में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे. पदों की संख्या, परीक्षा की तारीख, शैक्षणिक योग्यता समेत अन्य जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
OPSC Recruitment 2019 की वैकेंसी डिटेल्स
ओडिशा लोक सेवा आयोग भर्ती 2019 के अंतर्गत पोस्ट ग्रैजुएट टीचर फिजिक्स के 26 पदों, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर केमिस्ट्री के 26 पदों, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर बॉयोलॉजी के 26 पदों, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर कंप्यूटर साइंस के 24 पदों, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर गणित के 26 पदों कुल मिलाकर 128 पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसे भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2019 और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2019 है.
OPSC Recruitment 2019 के लिए Eligibility Criteria
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स (पीजीटी) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय 50 फीसदी अंको के साथ एमएससी की डिग्री होना आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवार के बीएड की डिग्री होना भी अनिवार्य है. पीजीटे के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. 2 जनवरी 1987 से पहले जन्म लेने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य नहीं होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, एसईबीएस और एक्स-सर्विसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्रसीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारो को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
OPSC Recruitment 2019 से जुड़ी अन्य जानकारी
ओडिशा लोक सेवा आयोग की तरफ से लिखित परीक्षा का आयोजन कटक में किया जाएगा. इसके साथ ही इस परीक्षा का आयोजन भुवनेश्वर, बालासोर, बेरहामपुर और संभलपुर शहरों में किया जाएगा. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में संबंधित परीक्षा जोन का चुनाव कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पीजीटी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन पत्र में त्रुटि पाए जाने पर उसे निरस्त कर दिया जाएगा.
OPSC Recruitment 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन