Inkhabar logo
Google News
सेंट्रल सिल्क बोर्ड में काम करने का अवसर, निकली 122 पदों पर भर्ती

सेंट्रल सिल्क बोर्ड में काम करने का अवसर, निकली 122 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली: कृषि क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेन्ट्रल सिल्क बोर्ड(CSB) ने वैज्ञानिक-बी के 122 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस भर्ती की अंतिम तारीख 5 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र को सेंट्रल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड https://csb.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कौन कर सकता है आवेदन ?

वैज्ञानिक-बी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान या कृषि में मास्टर डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 5 सितम्बर 2024 के अनुसार की जाएगी।

शॉर्टलिस्ट कैसे किया जाएगा ?

इस भर्ती में चयनित होने क लिए उम्मीदवारों को उनके आवेदन के अनुशार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। अच्छे प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट तैयार की जाएगी।

कितना वेतन मिलेगा ?

चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर10 के अनुसार प्रति माह 56100-177500 रूपये (पे-मैट्रिक्स) और अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे।

 

Tags

Central Silk Boardinkhabarinkhabar HINDI NEWSjobrecruitmentScientist-B
विज्ञापन