DRDO में अप्रेंटिस करने का मौका, 54 पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली :  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार संस्थान में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार यहां दिए गए चरणों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

54 पद भरे जाएंगे

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 54 पद भरे जाएंगे। जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 30 पद और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 24 पद शामिल हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को संबंधित विषय में बीई/बी.टेक/बीबीए/बी.कॉम उत्तीर्ण होना चाहिए।

9 हजार रुपये प्रति माह वेतन

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर चयनित अभ्यर्थीयों को 9 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। जबकि डिप्लोमा अप्रेंटिस के पद पर चयनित अभ्यर्थीयों को 8 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आधिकारिक साइट पर रजिस्ट्रेशन 

योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक साइट nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए आईटीआर चांदीपुर भेज सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

आरआरबी एनटीपीसी के 11588 पदों पर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

Tags

inkhabarinkhabar HINDI NEWSrecruitmentrecruitment in DRDO
विज्ञापन