Advertisement

JoSAA काउंसलिंग: आज शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग, ऑप्शन बदलने का आखिरी मौका

नई दिल्ली: 59 हजार 917 सीटों पर दाखिले के लिए जोसा की ओर से संयुक्त काउंसलिंग चल रही है। जिन लोगों को सीट मिल गई है उन्हें आज शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्ट करनी होगी. देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा की ओर से […]

Advertisement
  • June 24, 2024 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: 59 हजार 917 सीटों पर दाखिले के लिए जोसा की ओर से संयुक्त काउंसलिंग चल रही है। जिन लोगों को सीट मिल गई है उन्हें आज शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्ट करनी होगी.

देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा की ओर से संयुक्त काउंसलिंग चल रही है। जिन छात्रों को JoSAA काउंसलिंग के पहले राउंड में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें आज 24 जून शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा, अन्यथा छात्रों की आवंटित सीटें रद्द कर दी जाएंगी।

छात्रों को इंतजार करना चाहिए

करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान आवंटित सीट के लिए सभी तीन चरणों को पूरा करने के बाद छात्रों को जोसा के माध्यम से दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करके सीट की पुष्टि प्राप्त करना अनिवार्य है। कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने से 48 घंटे पहले पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली.परन्तु अभी तक उनके सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफाई नहीं हुए है और ना ही उनकी अलॉटेड सीट का कन्फर्मेशन आया है ऐसे में ये स्टूडेंट्स परेशानी में है.

सभी छात्रों के प्रोविसिनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड हो गया है तो उन्हें कुछ परेशान नहीं होगी. इस साल वेरिफिकेशन स्टेटस पूरा होने के बाद सीट कन्फर्म होने में एक-दो दिन का वक़्त लग रहा है. इस साल सीट पक्की होने में एक या दो दिन का समय लग रहा है। ऐसे में छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें JoSAA वेबसाइट पर अपने कैंडिडेट पोर्टल में अपने डॉक्युमेंट्स को वेरीफाईड करना चाहिए और सीट की पुष्टि की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

जवाब नहीं देने पर सीट रद्द कर दी जाएगी

एक्सपर्ट आहूजा के मुताबिक, जिन छात्रों को सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट में कमियां खोजने के लिए जोसा से क्वेरी मिली है, उन्हें 26 जून शाम 5 बजे तक क्वेरी का जवाब देना चाहिए और सही डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहिए। अन्यथा उनकी आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी और वे जोसा काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे।

काउंसलिंग ऑप्शन बदलने का सुनहरा अवसर

एक्सपर्ट आहूजा के मुताबिक जिन छात्रों को पहले राउंड में सीटें आवंटित हुई थीं और उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फ्लोट, स्लाइड और फ्रीज विकल्प का चयन किया था। उन्हें पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपना पहला काउंसलिंग ऑप्शन दोबारा बदलने का मौका दिया गया है। वे वेबसाइट पर दिए गए काउंसलिंग ऑप्शन पर जाकर अपना काउंसलिंग ऑप्शन बदल सकते हैं.

एक्सपर्ट ने बताया कि इसके अलावा छात्रों को लगातार 12वीं बोर्ड की ओरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दस्तावेज़ वेरिफिकेशन के समय इन छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट मांगी जा रही है।ओरिजिनल मार्कशीट न होने के कारण वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा कुछ बोर्डों द्वारा ओरिजिनल मार्क वर्गीकरण जारी नहीं किए जाने की स्थिति में प्रवेश अटका हुआ है। इस आर्किटेक्चर में राजस्थान सहित कई देशों के कई बड़े बोर्ड शामिल हैं। ऐसे में जोसा कंपनी को ऐसे उम्मीदवारों की बोर्ड पात्रता की समीक्षा करनी चाहिए और उनकी स्वीकृत सीटों की पुष्टि करनी चाहिए।

Also read…

BHU Jobs 2024: BHU के इन पदों पर नौकरी पाने का शानदार मौका, आवेदन ऑफलाइन भी भेजने होंगे

Advertisement