Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • ONGC Recruitment 2019: गेट 2019 स्कोर के आधार पर ओएनजीसी में दी जाएगी नौकरी, 900 पदों पर वैकेंसी से जुड़ी जानकारी पढ़ें

ONGC Recruitment 2019: गेट 2019 स्कोर के आधार पर ओएनजीसी में दी जाएगी नौकरी, 900 पदों पर वैकेंसी से जुड़ी जानकारी पढ़ें

ONGC Recruitment 2019: तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड, ओएनजीसी ने 900 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन वैकेंसी के लिए भर्ती गेट 2019 परीक्षा के स्कोर के आधार पर की जाएगी. पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी अहम जानकारी.

Advertisement
ONGC Recruitment 2019
  • March 28, 2019 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड, ओएनजीसी ने इंजीनियरिंग (ई1 स्तर) और जियो-साइंसेज विषयों में कक्षा 1 के कार्यकारी के 800 से अधिक पदों को भरने के लिए भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्ती गेट 2019 के अंकों के आधार पर की जाएगी.

भर्ती पूरे भारत में स्थित ओएनजीसी के विभिन्न प्लान्ट्स के लिए की जाएगी. 785 नए पदों और 122 पुराने पदों पर वैकेंसी हैं. उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

वैकेंसी से जुड़ी जानकारी

– इन पदों पर निकली है वैकेंसी:
एईई (सीमेंटिंग) मशीनरी- 10
एईई (सीमेंटिंग) प्रकाशक- 01
एईई (सिविल)- 19
एईई (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 24
एईई (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 26
एईई (मैकेनिकल)- 75
एईई (उत्पादन) मैकेनिकल- 64
एईई (उत्पादन रसायन)- 80
एईई (उत्पादन) पेट्रोलियम- 33
एईई (ड्रिलिंग) मैकेनिकल- 86
एईई (ड्रिलिंग) पेट्रोलियम- 08
एईई (इलेक्ट्रिकल)- 95
एईई (जलाशय)- 19
रसायनज्ञ- 67
भूविज्ञानी- 68
सामग्री प्रबंधन अधिकारी- 33
प्रोग्रामिंग अधिकारी- 13
परिवहन अधिकारी- 11
भूभौतिकीविद् (भूतल)- 29
भूभौतिकीविद् (वेल्स)- 14
एईई (औद्योगिक इंजीनियरिंग)- 19

– आधिकारिक वेबसाइट: ongcindia.com

https://www.youtube.com/watch?v=sRKNn527dmw

अन्य विवरण जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, योग्यता, शिक्षा योग्यता, वेतनमान, आयु सीमा आदि केवल विस्तृत विज्ञापन में होंगे जो जल्द ही जारी किया जाएगा. इच्छुक आवेदकों को ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहना होगा. विस्तृत विज्ञापन ओएनसीजी की वेबसाइट, न्यूजपेपर और नौकरी खबरें देने वाले पोर्टल पर जारी किया जाएगा. अलग-अलग पदों पर सरकारी नियमों के अनुसार पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा. कंपनी ने अपने आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि कंपनी अपने ई1 स्तर के कर्मचारियों को लगभग 19.48 लाख के पैकेज पर नौकरी देती है.

SSC MTS 2019 Notification: एसएससी एमटीएस 2019 नोटिफिकेशन अप्रैल में होगा रिलीज, जानें महत्वपूर्ण तिथियां, वैकेंसी व अन्य डिटेल्स @ssc.nic.in

RRB RRC Group D PET Dates Change: आरआरबी आरआरसी ग्रुप डी पीईटी परीक्षा की तारिखों में बदलाव, जानें नई तारीख

Tags

Advertisement