नई दिल्ली. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर 4805 आवेदन पत्र मांगे हैं. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जॉब की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए ये बेहतरीन अवसर है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ओएफबी की ऑफिशियल वेबसाइट ofb.gov.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के जरिए 4805 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. इन पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड में जाने के योग और इच्छुक उम्मीदवारों को नॉन आईटीआई कैटेगरी में कम से कम किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना जरूरी है. आईटीआई नॉन टेक्निकल कैटेगरी में कैंडिडेट्स के 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है जबकि मैथ और साइंस में 40 प्रतिशत अंक होना चाहिए. आईटीआई कैटेगरी के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग ( NCVT) और स्टेट काउंसिल वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से रेलेवेंट ट्रेड टेस्ट में पास होना अनिवार्य है.
इन वैकेंसी के जरिए 4805 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जिनमें से 1595 पद नॉन कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए हैं जबकि 3210 पद आईटीआई कैटेगरी के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयु सीमा, एप्लिकेशन प्रॉसेस की जांच फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत- 30 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2019
नॉन आईटीआई कैटेगरी – 1595 पोस्ट्स
आईटीआई कैटेगरी- 3210 पोस्ट्स
ओएफबी अप्रेंटिस शैक्षिक योग्यता 2019 (OFB Apprentice 2019)
नॉन आईटीआई कैटेगरी के अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ उत्तीर्ण की है और जिनके साइंस और मैथ में 40-40 अंक हैं वे इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. वहीं आईटीआई कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त एनसीवीटी और एससीवीटी कैंडिडे्टस को रेलेवेंट ट्रेड टेस्ट में पास होना अनिवार्य है. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को आयु में सरकारी नियमों के मुतााबिक छूट भी दी जाएगी.
ओएफबी अप्रेंटिस एप्लिकेशन पॉसेस 20019
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स नॉन आईटीआई और आईटीआई पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूब से शुरू हो चुकी है जो 30 दिसंबर 2019 तक चलेगी. कैंडिडेट्स अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट पर जाकर सम्पर्क कर सकते हैं.
Also Read:
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
View Comments
सर मैं अनिल कुमार इटावा उत्तर प्रदेश से मैंने गर्वमेंट आई टी आई से डीजल मैकेनिक (scvt) से किया है क्या मैं आवेदन कर सकता हूँ? कृपया जरूर बताएँ !
yes
.nhi
B.A. running
Sachinkumar
Yes
10 pass hu
Sir nmste ?Mera name vishal kumar h Delhi shahdara se or mene ItI H J bhawa mayur vihar phase 1 se welder trade complete ki h 2016 m Kya m bhi apply kr skta hu
Sir or mene 10th paas bhi ki hui h 60% se government ki taraf se
Govinda
If you would like to work in Jaipur in direct sale then contact me 9817196065
Sar Mein VRF VRB AC kam karta hu 12th pass
10 pass
If you would like to work in Jaipur in direct sale then contact me 9817196065
I complete my in electrician
iti and I passed 10 and 12th
If you would like to work in Jaipur in direct sale then contact me 9817196065
10mein science mein36or math mein72 can I apply
Chinnu Dahiya 10th pass
Sar main10th pass ki hai