OFB Apprentice Recruitment 2019: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर 4805 आवेदन पत्र मांगे हैं. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए ये बेहतरीन मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ofb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.
नई दिल्ली. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर 4805 आवेदन पत्र मांगे हैं. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जॉब की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए ये बेहतरीन अवसर है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ओएफबी की ऑफिशियल वेबसाइट ofb.gov.in पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के जरिए 4805 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. इन पोस्ट पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड में जाने के योग और इच्छुक उम्मीदवारों को नॉन आईटीआई कैटेगरी में कम से कम किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना जरूरी है. आईटीआई नॉन टेक्निकल कैटेगरी में कैंडिडेट्स के 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है जबकि मैथ और साइंस में 40 प्रतिशत अंक होना चाहिए. आईटीआई कैटेगरी के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग ( NCVT) और स्टेट काउंसिल वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से रेलेवेंट ट्रेड टेस्ट में पास होना अनिवार्य है.
इन वैकेंसी के जरिए 4805 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जिनमें से 1595 पद नॉन कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए हैं जबकि 3210 पद आईटीआई कैटेगरी के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयु सीमा, एप्लिकेशन प्रॉसेस की जांच फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत- 30 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2019
नॉन आईटीआई कैटेगरी – 1595 पोस्ट्स
आईटीआई कैटेगरी- 3210 पोस्ट्स
ओएफबी अप्रेंटिस शैक्षिक योग्यता 2019 (OFB Apprentice 2019)
नॉन आईटीआई कैटेगरी के अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ उत्तीर्ण की है और जिनके साइंस और मैथ में 40-40 अंक हैं वे इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. वहीं आईटीआई कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त एनसीवीटी और एससीवीटी कैंडिडे्टस को रेलेवेंट ट्रेड टेस्ट में पास होना अनिवार्य है. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को आयु में सरकारी नियमों के मुतााबिक छूट भी दी जाएगी.
ओएफबी अप्रेंटिस एप्लिकेशन पॉसेस 20019
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स नॉन आईटीआई और आईटीआई पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूब से शुरू हो चुकी है जो 30 दिसंबर 2019 तक चलेगी. कैंडिडेट्स अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट पर जाकर सम्पर्क कर सकते हैं.
Also Read: