Advertisement

OPSC Recruitment 2022: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने AAO के 145 पदों पर निकाली बहाली

OPSC AAO Recruitment नई दिल्ली: OPSC AAO Recruitment 2022 ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) ने सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer Jobs) के 145 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. AAO ओपीएससी भर्ती 2022 के तहत जो इच्छुक उम्मीदवार है वह ओडिशा लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन […]

Advertisement
OPSC Recruitment 2022: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने AAO के 145 पदों पर निकाली बहाली
  • January 21, 2022 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

OPSC AAO Recruitment

नई दिल्ली: OPSC AAO Recruitment 2022 ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) ने सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer Jobs) के 145 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. AAO ओपीएससी भर्ती 2022 के तहत जो इच्छुक उम्मीदवार है वह ओडिशा लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इन पदों पर आवेदन करने तारीख 28 जनवरी से शुरू होगी जो फरवरी तक चलेगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्ती ओडिशा कृषि और खाद्य उत्पादन सेवा के तहत ग्रुप बी क्लास 2 में निकाली गई हैं.

पदों का विवरण

यूआर : 62
एसईबीसी :14
अनुसूचित जाति : 20
एसटी : 27

आवेदन की प्रक्रिया

सहायक कृषि अधिकारी (AAO Agriculture Vacancy 2022) पद के लिए इच्छुक और योग्य आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की लिंक को 28 जनवरी को एक्टिवेट कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपये भुगतान करने होंगे. अनुसूचित जाति और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें :

Dhanush And Aishwarya Divorce : धनुष को पड़ेगा ऐश्वर्या से तलाक लेना भारी, तेलुगु फिल्म ‘सर’ को बॉयकॉट करने की मांग !

Congress will Issue Manifesto for UP Elections : कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, महिलाओं-किसानों पर प्रियंका का फोकस

Advertisement