नई दिल्ली. Odisha Postal Circle Recruitment 2019: ओडिशा पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया है. एलिजिबिल और आर्ह अभ्यर्थी आयोग विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.odishapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ओडिशा पोस्टल सर्किल की ऑफिशियल वेबसाइट www.odishapost.gov.in की मानें तो विभाग द्वारा इस भर्ती के जरिए कुल 4392 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
ओडिशा पोस्टल सर्किल डाक सेवक पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के 10वीं उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
Odisha Postal Circle Recruitment 2019 Vacancy details: ओडिशा पोस्टल सर्किल भर्ती डिटेल्स
– ओडिशा पोस्ट सर्किल कुल पद – 4392
– यूआर – 1751
– एससी – 652
– एसटी – 964
– ईडब्ल्यूएस – 417
– ओबीसी – 474
– पीएच, एचएच- 54
– पीएच, ओएच – 48
– पीएच, ओटीआर- 16
– पीएच, वीएच – 16
– ओडिशा पोस्टल सर्किल ग्रामीण डाक पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस देने पड़ेंगे. जबकि आरक्षित और महिला अभ्यर्थी फ्री में इस फॉर्म को भर सकेंगे.
– ओडिशा पोस्ट सर्किल के ग्रामीक डाक सेवक पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ओडिशा पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.odishapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
– ओडिशा पोस्टल सर्किल ग्रामीण डाक पदों पर आवेदन 15 मार्च से भरे जाएंगे.
– ओडिशा पोस्टल सर्किल के ग्रामीण डाक पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2019 है.
Odisha Postal Circle 2019 How To Apply: ओडिशा पोस्टल सर्किल पदों के लिए कैसे करें अप्लाई
– ओडिशा पोस्टल सर्किल पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.odishapost.gov.in पर जाएं.
– ओडिशा पोस्ट सर्किल की ऑफिशियल वेबसाइट www.odishapost.gov.in पर जानें के बाद ग्रामीम डाक सेवक फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
– ओडिशा पोस्ट सर्किल ग्रामीण डाक सेवक फॉर्म भर लें.
– ओडिशा पोस्ट सर्किल ग्रमीण डाक सेवक फीस पेमेंट करें.
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…