Odisha Police Recruitment 2019: ओडिशा एसएससी ने पुलिस विभाग में 283 पदों के लिए भर्ती निकाली है. 21 से 25 वर्ष की आयु के बीच के योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते है. यहां जानिए पूरी प्रक्रिया.
भुवनेश्वर. ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) ने पुलिस विभाग की रिक्तियों के लिए भर्तियां निकालने वाली है. ओएसएसएससी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ये भर्तियां सब-इस्पेक्टर और स्टेशन ऑफिसर पद के लिए है. जो कैंडिडेट ओडिशा पुलिस में शामिल होना चाहते हैं वो ओएसएसएससी के जरिए फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर इन भर्तियों की प्रारंभिक जानकारी ही अभी सामने आ सकी है. ओएसएसएससी की ओर से इन पदों का नोटिफिकेशन सामने आने के बाद कैंडिडेट अपना आवेदन दाखिल कर सकेंगे.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुल 283 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली जाएगी. इसमें से सब-इस्पेक्टर (पुलिस) के लिए 143 पद है, जबकि सब-इस्पेक्टर पुलिस (आर्म्ड) के लिए 130 पद है. स्टेशन ऑफिसर (फॉयर सर्विस) के लिए 10 पद हैं. इन पदों के लिए शौक्षणिक योग्यता स्नातक होना है. कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. लेकिन स्टेशन ऑफिसर (फायर स्टेशन) के लिए साइंस अथवा इंजीनियरिंग में स्नातक होना अनिवार्य है.
मिली जानकारी के अनुसार तीन पदों के लिए आयुसीमा 21 से 25 साल है. अर्थात 21 साल से 25 साल की उम्र वाले कैंडिडेट ही इसमें आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर होने वाली नियुक्तियों में चार चरण की परीक्षाएं होगी. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. जिसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद शारीरिक माप और शारीरिक पात्रता परीक्षा आयोजित होगी. आवेदन का शुल्क 200 रुपये रखा गया है. आवेदन शुल्क ऑन लाइन अथवा ऑफ लाइन दोनों मोड में जमा किया जा सकता है. हालांकि आवेदन जमा करने के लिए अभी आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा.
7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, आज से लागू होगी बढ़ी हुई सैलरी