OPSC यानी ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने अधिसूचना जारीकर ओडिशा सचिवालय सेवा के ग्रुप बी में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर 500 वेकैंसियां हैं.
नई दिल्ली. ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने अधिसूचना जारी कर गृह विभाग के भीतर ओडिशा सचिवालय सेवा के ग्रुप बी में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए 10 अक्टूबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और उम्मीदवार opsconline.gov.in वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर 500 वेकैंसियां हैं और चुने गए उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपये तक की तनख्वाह दी जाएगी साथ ही उन्हें हर माह 4,200 रुपये का एडीश्नल ग्रेड पे दिया जाएगा.
कुल पद: 500
पद का नाम: सहायक अनुभाग अधिकारी
सामान्य वर्ग के लिए: 266
एसईबीसी वर्ग के लिए: 87
एससी वर्ग के लिए: 75
एसटी वर्ग के लिए: 72
योग्यता-
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा- 1 जनवरी, 2018 तक उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए.
परीक्षा शुल्क- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण के आधार पर चुना जाएगा.
आवेदन कैसे करें- उम्मीदवार 9 नवंबर, 2018 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 10 अक्टूबर, 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 9 नवंबर, 2018
आवेदन शुल्क की प्राप्ति: 13 नवंबर, 2018
लिखित परीक्षा: 23 दिसंबर, 2018
JEE MAIN 2019: एनटीए के द्वारा जेईई मेन 2019 परीक्षा पेपर1 और पेपर 2 के मॉक टेस्ट जारी @nta.ac.in