Odisha NEET Merit List 2019: ओडिशा नीट मेरिट लिस्ट 2019 आज होगी जारी, www.ojee.nic.in पर करें चेक

Odisha NEET Merit List 2019: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्राधिकरण ने ओडिशा नीट 2019 के लिए मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट www.ojee.nic.in पर जारी की जाएगी. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. जानें कैसे देख सकते हैं अपनी मेरिट लिस्ट.

Advertisement
Odisha NEET Merit List 2019: ओडिशा नीट मेरिट लिस्ट 2019 आज होगी जारी, www.ojee.nic.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • July 2, 2019 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

भुवनेश्वर. ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्राधिकरण आज ओडिशा नीट 2019 मेरिट सूची जारी करेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ओडिशा एनईईटी 2019 की मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट www.ojee.nic.in पर आज उपलब्ध होगी. ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्राधिकरण ने पहले ओडिशा एनईईटी मेरिट सूची 2019 को जारी करने के लिए अनुसूची को संशोधित किया था. पिछली अनुसूची के अनुसार, ओजेईई 2019 की मेरिट सूची 1 जुलाई 2019 को जारी होने वाली थीय उम्मीदवार मेरिट सूची की जांच ओडिशा 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर सकते हैं.

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, एनईईटी योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की तारीखों को पूरी तरह से संशोधित किया गया है. ओडिशा एनईईटी 2019 की मेरिट सूची में उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर, पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया गया, एनईईटी स्कोर और एनईईटी रैंक जैसे विवरण शामिल होंगे.

ओडिशा नीट मेरिट सूची 2019 जरूरी तारीख

  • राज्य मेरिट सूची जारी 2 जुलाई 2019 को होगी.
  • चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 2 जुलाई 2019 सुबह 11 बजे से 3 जुलाई 2019 रात 11.59 बजे तक
  • 5 जुलाई 2019 को अनंतिम प्रवेश पत्र के आवंटन और डाउनलोडिंग का पहला दौर
  • जेईई सेल, गंडामुंडा, भुवनेश्वर में अनंतिम प्रवेश 6 जुलाई 2019 से 10 जुलाई 2019 (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे)

ओडिशा एनईईटी मेरिट सूची 2019 केवल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ओडिशा 2019 नीट मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, मेरिट सूची में पास होने वाले उम्मीदवारों को पसंद भरने और लॉकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि वे समय सीमा के बाद विकल्प भरने और लॉकिंग की प्रक्रिया को जारी नहीं रख पाएंगे.

ओडिशा नीट मेरिट सूची 2019 की जांच कैसे करें

  • OJEE की आधिकारिक वेबसाइट www.ojee.nic.in पर जाएं
  • OJEE MBBS / BDS मेरिट लिस्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • सूची में नाम और रोल नंबर की खोज करें.
  • संदर्भ के लिए योग्यता सूची डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकालें.

7th pay commission, 7th CPC latest news today: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने में देरी का मुंबई विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने किया विरोध

UP Board 10th 12th Exam Time Table 2020: यूपी बोर्ड 10वीं मेट्रिक और 12वीं इंटर परीक्षा का टाइमटेबल जारी, ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement