NYKS Recruitment 2019: नेहरू युवा केंद्र संगठन एनवाईकेएस में एलडीसी, एमटीएस, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर, अकाउंट्स क्लर्क, असिस्टेंट, ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन और डीवाईएस समेत कुल 398 पदों पर भर्ती निकली है. जो अभ्यर्थी इच्छुक हैं वे नेहरू युवा केंद्र संगठन की वेबसाइट nyks.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. NYKS Recruitment 2019: केंद्रीय युवा और खेल मंत्रालय ने नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनवाईकेएस दिल्ली में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट यूथ कोओर्डिनेटर डीवाईसी (DYC), लोवर डिविजन क्लर्क एलडीसी (LDC), जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर, असिस्टेंट, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट एसीटी (ACT) और मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस (MTS) के कुल 392 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे नेहरू युवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट www.nyks.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NYKS Recruitment 2019 vacancy detalis: नेहरू युवा केंद्र संगठन में इन पदों पर निकली वैकेंसी-
1. असिस्टेंट डायरेक्टर/डिस्ट्रिक्ट यूथ कोऑर्डिनेटर (डीवाईसी)- 160 पद
2. लोवर डिविजन क्लर्क – 12 पद
3. जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर – 17 पद
4. सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 1 पद
5. असिस्टेंट – 38 पद
6. लाइब्रेरियन – 1 पद
7. स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 23 पद
8. कंप्यूटर ऑपरेटर – 58 पद
9. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट (एसीटी) – 58 पद
10. मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 23 पद
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद 20 दिनों के भीतर इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे. इन वैकेंसी के बारे में अपडेट लेते रहने के लिए अभ्यर्थी नेहरू युवा केंद्र संगठन की आधिकारिक वेबसाइट nyyks.nic.in पर नजर बनाए रखें. आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग (पुरुष) अभ्यर्थियों 700 रुपये और सामान्य वर्ग (महिला) और ओबीसी अभ्यर्थियों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
एनवाईकेएस के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट डायरेक्टर अथवा यूथ कोऑर्डिनेटर को लेवल -10 के हिसाब 56100-177500 के पे स्केल पर रखा जाएगा. जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की लेवल-7 के हिसाब 44900-142400 के पे स्केल पर भर्ती होगी. इसी तरह असिस्टेंट, लाइब्रेरियन और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के पदों पर लेवल-6 के अनुसार 35400-112400 के पे स्केल पर वेतन दिया जाएगा.
वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर को लेवल-5 के हिसाब से 29200-92300 का पे स्केल, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट को लेवल-4 25500-81100 का पे स्केल, एलडीसी को लेवल 2 के हिसाब से 19900-63200 का पे स्केल और एमटीएस को लेवल-1 के हिसाब से 18000-56900 का पे स्केल दिया जाएगा.