Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NVS Teacher Exam 2019: नवोदय विद्यालय समिति मिसलेनियस अध्यापक भर्ती परीक्षा 3 अक्टूबर, जानिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

NVS Teacher Exam 2019: नवोदय विद्यालय समिति मिसलेनियस अध्यापक भर्ती परीक्षा 3 अक्टूबर, जानिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

NVS Teacher Exam 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने navodaya.gov.in पर एनवीएस मिसलेनियस अध्यापक सीबीटी तिथि 2019 की घोषणा की है. सभी उम्मीदवार जिन्होंने एनवीएस शिक्षक भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया था, वे जल्द ही अपना एडमिट कार्ड navodaya.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
NVS Teacher Exam Date 2019 Announced,
  • September 21, 2019 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NVS Teacher Exam 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने NVS विविध शिक्षक सीबीटी डेट 2019 का ऐलान कर दिया है. तारीखों का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर किया गया है. सभी उम्मीदवार जिन्होंने एनवीएस शिक्षक भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड navodaya.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, समिति 3 अक्टूबर 2019 को एनवीएस विविध शिक्षक सीबीटी का आयोजन करेगी. एनवीएस टीचर लाइब्रेरियन और आर्ट शिक्षक परीक्षा 2019 केवल मोर्निंग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जबकि संगीत और पीईटी के लिए परीक्षा शाम की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

https://www.youtube.com/watch?v=4E1_VdvSWjM

सभी उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. समिति जल्द ही अपनी वेबसाइट पर एनवीएस विविध टीचर सीबीटी एडमिट कार्ड 2019 के लिंक को सक्रिय करेगी. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड खुद ही डाउनलोड कर पाएंगे. किसी को भी एडमिट कार्ड डाक या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.

कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेड ई-मेल आईडी पर केवल ई-एडमिट कार्ड लिंक भेजा जाएगा. यदि किसी भी उम्मीदवार NVS विविध शिक्षक सीबीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय कठिनाई का सामना कर सकता है, तो वह NVS के टोल-फ्री नंबर पर रिपोर्ट कर सकता है. इस एग्जाम की डेट के आऩे का उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.  टोल-फ्री नंबर 18002667074 और ईमेल आईडी nvsrect2019@gmail.com इस प्रकार है.

PGIMER Chandigarh Recruitment 2019: पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने सीनियर रिसर्च फेलो और जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, pgimer.edu.in पर करें अप्लाई

Coast Guard Recruitment 2019: इंडियन कोस्ट गार्ड ने एमटी ड्राइवर, फिटर, कारपेंटर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, joinindiancoastguard.gov.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement