नई दिल्ली। अगर आप नवोदय विद्यालय में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। बता दें कि नवोदय विद्यालयों में बहुत से नॉन-टीचिंग पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। इस संबंध में नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती होनी है।
हालांकि, इस नोटिस में रजिस्ट्रेशन शुरू होने और समाप्त होने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। साथ ही कैंडिडेट्स से ये अनुरोध है कि अपडेट रहने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें।
बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1377 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों का विवरण इस प्रकार है-
फीमेल स्टाफ नर्स – 121 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 5 पद
ऑडिट असिस्टेंट – 12 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – 4 पद
लीगल असिस्टेंट – 1 पद
स्टेनोग्राफर – 23 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर – 1 पद
कैटरिंग सुपरवाइजर – 78 पद
जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट (आरओ कैडर) – 21 पद
जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट (जेएनवी कैडर) – 360 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर – 128 पद
लैब अटेंडेंट – 161 पद
मेस हेल्पर – 442 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ – 19 पद
इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा दोनों पद के मुताबिक अलग-अलग हैं। जिसकी जानकारी आप वेबसाइट द्वारा ले सकते हैं। इनमें से कुछ पदों के लिए संबंधित विषय में बैचलर्स कर चुके कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, जबकि कुछ पदों के लिए मास्टर्स कर चुके अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैंय, इसके अलावा कुछ पदों पर बारहवीं पास की योग्यता मांगी गई है। वहीं पदों के अनुसार, एज लिमिट भी अगल-अलग मांगी गई है।
इन पदों पर सेलेक्शन दो चरण की परीक्षा के बाद किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम को क्लियर कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू या स्किल टेस्ट जो भी पद के हिसाब से मुनासिब होगा, उसके लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दोनों चरण पास करने पर ही कैंडिडेट्स का चयन होगा।
वहीं महिला स्टाफ नर्स पदों के लिए अप्लाई करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के अलावा बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा अन्य पदों के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़ कर बाकी सभी को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
बता दें कि इन पदों पर सेलेक्ट होने पर पदों के अनुसार सैलरी मिलती है। जैसे की फीमेल नर्स स्टाफ की सैलरी 44 हजार से 1 लाख 42 हजार तक है। वहीं असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की सैलरी 35 हजार से 1 लाख 24 हजार रुपये तक है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…