नई दिल्ली, नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल और अन्य पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. नवोदय विद्यालय समिति ने कुल 1616 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, इनमें 683 वैकेंसी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 प्रिंसिपल के पद की है. इसके अलावा 181 वैकेंसी मिसलेनियस टीचरों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए भी हैं, सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आवेदन आज 2 जुलाई से शुरू हो गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है.
हालांकि परीक्षा की तिथि अब तक घोषित नहीं की गई है, परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. भर्ती के लिए एनवीएस देश भर में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी का आयोजन करेगा. इस टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
प्रिंसिपल के लिए 12 पद, पीजीटी के तहत जीव विज्ञान के लिए 42 पद, रसायन विज्ञान के लिए 55 पद, वाणिज्य के लिए 29 पद, अर्थशास्त्र के लिए 83 पद, अंग्रेजी के लिए 37 पद, भूगोल के लिए 41 पद, हिंदी के लिए 20 पद, इतिहास के लिए 23 पद, गणित के लिए 26 पद, भौतिकी के लिए 19 पद और कंप्यूटर विज्ञान के लिए 22 पद रिक्त हैं.
टीजीटी के तहत अंग्रेजी के लिए 144 पद, हिंदी के लिए 147 पद, गणित के लिए 167 पद, विज्ञान के लिए 101 पद और सामाजिक विज्ञान के लिए 124 पद रिक्त है, जिनपर भर्ती की जा रही है.
टीजीटी (तीसरी भाषा) के लिए 343 पद, लाइब्रेरियन के लिए 53 पद, कला शिक्षक के लिए 43 पद, संगीत शिक्षक के लिए 33 पद, पीईटी महिला के लिए 31 पद, पीईटी पुरुष के लिए 21 पद रिक्त है, जिनपर भर्ती की जा रही है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…