NVS Answer Key 2019 Released: नवोदय विद्यालय समित ने जारी की लाइब्रेरियन, पीजीटी मैथ्स प्रोविजनल आंसर की, navodaya.gov.in पर करें चेक

NVS Answer Key 2019 Released, NVS PGT Answer Key Jari: नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस ने ग्रुप बी टीचर्स प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. आर्ट्स, म्यूजिक, पीईटी, पीजीटी मैथ्स की आंसर की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं और 11 अक्टूबर तक आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement
NVS Answer Key 2019 Released: नवोदय विद्यालय समित ने जारी की लाइब्रेरियन, पीजीटी मैथ्स प्रोविजनल आंसर की, navodaya.gov.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • October 8, 2019 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NVS Answer Keys 2019 Released: नवोदय विद्यालय समिति, NVS ने ग्रुप बी टीचर्स भर्ती परीक्षी की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया है. एनवीएस ने आर्ट्स, म्यूजिक, लाइब्रेरियन, पीईटी (पुरुष और महिला) और पीजीटी मैथ्स के लिए आंसर की को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार एनवीएस की इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार जारी की गई आंसर पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

उम्मीदवार ध्यान दें कि वे एनवीएस की ओर से जारी की गई प्रोविजन आंसर की पर 11 अक्टूबर तक ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति की ओर से ग्रुप बी टीचर्स पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 3 अक्टूबर और 17 सितंबर 2019 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार अब ग्रुप बी के कई कैटेगरी जैसे- म्यूजिक, पीईटी, आर्ट्स, लाइब्रेरियन और पीजीटी मैथ्स के लिए जारी की गई प्रोविजनल आंसर की को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आंसर की पर सिर्फ ऑनलाइन ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 11 अक्टूबर रात 11.55 बजे तक का समय दिया गया है.

Also Read: AWES Army School TGT PGT PRT Admit Card 2019: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी टीचर एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड www.awesindia.com

How To Check NVS PGT Exam Answer Key 2019: एनवीएस पीजीटी एग्जाम आंसर की 2019 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Recruitment सेक्शन में Answer Key लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार Miscellaneous Category of Teachers and PGT (Maths) – Recruitment लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को भरें और Submit बटन पर क्लिक करें.
  • सभी डीटेल्स भरने के बाद एनवीएस आंसर की आपकी स्क्रीन पर होगी.
  • उम्मीदवार एनवीएस आंसर की को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

NVS PGT Result 2019: नवोदय विद्यालय समिति एनवीएस पीजीटी रिजल्ट जारी, यहां देखें मार्क्स और चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट www.navodaya.gov.in

NVS Exam Analysis 2019: जानिए एनवीएस पीजीटी, टीजीटी, एसी, एमआईएससी एग्जाम 2019 का पूरा विश्लेषण, जानें कितनी जा सकती है मेरिट

Tags

Advertisement