दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर की बंपर भर्तियां निकली हैं. भर्ती सीधी ग्रूप बी के आधार पर नियुक्त होंगी. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2018 है. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में संभवित तारीख 7 अक्टूबर 2018 निर्धारित की गई है.
नई दिल्ली. दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर की कुल 991 पदों पर भर्ती निकली हैं. जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सीधी भर्ती के आधार पर ग्रूप बी के तहत ये सभी नियुक्तियां होंगी. इनके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, जिसकी आखिरी तारीख 5 सिंतबर 2018 है. पद संबंधी योग्यता, सैलरी और बाकी सभी जानकारियां नीचें पढ़ें.
वर्ग के अनुसार रिक्तियां
– 568 सीटें अनारक्षित
-226 सीटें ओबीसी
-128 सीटें एससी
-69 सीटें एसटी
योग्यता
उम्मीदवार नर्सिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से बीएससी ऑनर्स की डिग्री या बीएससी नर्सिंग डिग्री या दो वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स किया होना चाहिए. इसके साथ ही योग्य उम्मीदवार इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. अथवा आवेदक जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो. इंडियान नर्सिंग काउंसिल एंव राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर हो. साथ ही कम से कम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में 1 साल के कार्य का अनुभव हो. उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी और एसटी श्रेणी के लोगों को 5 व ओबीसी वर्ग को 3 साल छूट मिलेगी. 05 सितंबर 2018 के आधार पर शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु की गणना की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में संभवित तारीख 7 अक्टूबर 2018 निर्धारित की गई है. इस परीक्षा का आयोजन देश के कई प्रमुख शहरों में किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1 हजार रुपए जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 500 रुपए होगी. जिसका भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए हो सकता है. वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.
Indian Navy Recruitment 2018: भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन