नई दिल्ली : दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, दिल्ली सरकार की ओर से नर्सरी एडमिशन की तारीख और शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि 28 नवंबर से एडमिशन शुरू हो जाएंगे, इसी दिन से फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे और कई लोग अपने बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी रिलीज में ये पूरा शेड्यूल दिया गया है. प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट https://www.edudel.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल और नियम देख सकते हैं. इसमें बताया गया है कि आपको कौन सा काम कब और कैसे करना है.
जो पैरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूलों में कराना चाहते हैं, वे एंट्री लेवल क्लासेज के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसमें 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फॉर्म जमा किया जाएगा. ये एडमिशन 2025-26 सेशन के लिए होंगे. दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26 शेड्यूल के अनुसार, 28 नवंबर 2024 को आवेदन पत्र जारी करके प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। पैरेंट्स को समय सीमा से पहले अपने बच्चों का जानकारी अपलोड करना होगा। इसके बाद, चयनित छात्रों की पहली सूची 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें :