September 30, 2024
NTPC Recruitment 2024: NTPC ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू

NTPC Recruitment 2024: NTPC ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 26, 2024, 7:15 pm IST

नई दिल्ली। अगर आपने इंजीनियरिंग की है और अब सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है। बता दें कि इस समय नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC Recruitment 2024) ने कई पदों पर आवेदन की मांग की है। ये वैकेंसी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव की हैं। जिसके कुल 223 खाली पदों पर भर्ती की जानी है। एनटीपीसी की इन भर्तियों के लिए कल यानी 25 जनवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 8 फरवरी 2024 निर्धारित है।

आवश्यक जानकारी

एनटीपीसी(NTPC Recruitment 2024) के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार, नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल साइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यहां से अन्य जानकारियां भी ले सकते हैं।

आवश्यक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है। वहीं एज लिमिट 35 साल तक तय की गई है।

आवेदन शुल्क

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और फीमेल कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन किया जा सकता है।

सैलरी

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को 55,000 रुपये हर महीने सैलरी के रूप में मिला करेंगे। इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी जैसे एचआरए, एकोमडेशन, नाइट शिफ्ट एंटरटेनमेंट एलाउंस, मेडिकल फैसिलिटी (खुद के और पार्टनर के लिए) आदि।

ये भी पढ़ें- प्रोग्रामर के पद पर आरपीएससी ने निकाली नौकरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन