Advertisement

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

RRB NTPC Group D New Exam Date नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) उम्मीदवारों का पक्ष और गठित कमेटी की रिपोर्ट आने की बाद परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Group D Exam Date) को रिशिड्यूल किया जाएगा. स्टूडेंट्स को अपना पक्ष रखने के लिए 16 फरवरी तक का समय दिया गया है. वहीं दूसरी […]

Advertisement
RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा
  • January 28, 2022 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

RRB NTPC Group D New Exam Date

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) उम्मीदवारों का पक्ष और गठित कमेटी की रिपोर्ट आने की बाद परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Group D Exam Date) को रिशिड्यूल किया जाएगा. स्टूडेंट्स को अपना पक्ष रखने के लिए 16 फरवरी तक का समय दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय के गठित कमेटी को 4 मार्च तक रिपोर्ट भेजने का समय दिया गया है. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date) के लिए स्टूडेंट्स को अप्रैल या मई तक का इंतजार करना पड़ेगा. स्टूडेंट्स अपनी राय ईमेल आईडी rrbcommittee@railnet.gov.in के माध्यम से कमेटी को दे सकते हैं.

RRB के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से आवेदकों की शिकायतों मिलने और इन शिकायतों को संकलित करने और कमेटी को भेजने को कहा है. आपको बता दें कि सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) का दूसरा चरण CBT 15 फरवरी 2022 शुरू होने वाला है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 15 जनवरी 2022 प्रोडक्शन इकाइयों में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के तहत 35281 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए RRB NTPC CBT 1 शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का विवरण जारी किया था.

यह भी पढ़ें :

Mouni Roy Suraj Nambiar Grand Wedding: मौनी रॉय की दो रीति रिवाजों से हुई शादी, दुल्हन की चुनरी रही सबसे ख़ास।

UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र 

Advertisement