Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NTA UGC NET 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 15 जुलाई को जारी कर सकती है यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट, www.ntanet.nic.in पर करें चेक

NTA UGC NET 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 15 जुलाई को जारी कर सकती है यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट, www.ntanet.nic.in पर करें चेक

NTA UGC NET 2019 Result:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 15 जुलाई को यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट को जारी कर सकती है. UGC NET Result एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जारी किया जाएगा. UGC NET 2019 परीक्षा 28 जून 2019 को समाप्त होने जा रही है. यूजीसी नेट 2019 परीक्षा 20 जून 2019 को शुरू हुई थी.

Advertisement
NTA UGC NET 2019 Result
  • June 27, 2019 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.NTA UGC NET 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA की वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर 15 जुलाई को UGC NET 2019 रिजल्ट को जारी किया जा सकता है. UGC NET 2019 परीक्षा 28 जून 2019 को समाप्त होने जा रही है. यूजीसी नेट 2019 परीक्षा 20 जून 2019 को शुरू हुई थी. यूजीसी नेट परीक्षा विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप, जेआरएफ या भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में केवल सहायक प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है. यूजीसी एनईटी परीक्षा सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए एक उम्मीदवार की योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.

यूजीसी नेट 2019 परीक्षा में पेपर- I और पेपर- II दोनों सत्रों में ऑनलाइन मोड में कराए गए थे. दोनों पेपर्स के बीच कोई ब्रेक नहीं था. उम्मीदवार पेपर -1 और पेपर -2 के बीच में स्विच कर सकते हैं. दोनों पेपर को 3 घंटें में पूरा करना होता है. पेपर 1 और पेपर 2 के बीच अलग समय आवंटन नहीं है. UGC NET 2019 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. पेपर-1 और पेपर-2 में सभी प्रश्नों को करना अनिवार्य है. पेपर-1 और पेपर-2 के सवाल अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में थे. जिस भाषा माध्यम को उम्मीदवारों ने परीक्षा से पहले चुना था उसी भाषा में सवालों के जवाब देने हैं.

https://youtu.be/C5oJIrAawXE

NTA UGC NET जून 2019 परीक्षा पैटर्न

परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रश्नों के जवाब कंप्यूटर के जरिए देने होंगे. परीक्षा की अवधि पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 180 मिनट के लिए होगी. पेपर 1 और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर 1 में 50 प्रश्नों वाले 100 अंक होंगे.
पेपर 2 में 100 प्रश्नों के 200 अंक होंगे. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की ऑफिशियल वेबसाइट  ntanet.nic.in पर जा सकते हैं.

 

NET E- Certificate

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का काम सिर्फ NET परीक्षा को कराने और उसके रिजल्ट को घोषित करने तक ही सीमित होता है. इसके बाद ई- सर्टिफिकेट यूजीसी नेट ब्यूरो की ओर से जारी किए जाते हैं. इसलिए जो उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा में सफल होंगे वे UGC NET ब्यूरो को संपर्क करें.

UGC NET ब्यूरो का पता– प्रमुख, यूजीसी नेट ब्यूरो, दिल्ली विश्वविद्यालय, साउथ कैंपस, बेनिटो जुआरेज मार्ग, नई दिल्ली, पिन कोड -110021, फोन नंबर (011-24116316, 24115416, 24115419).

UGC NET Bureau Address– Head, UGC NET Bureau, University of Delhi, South Campus, Benito Juarez Marg , New Delhi, Pin Code-110021, Phone No. (011-24116316, 24115416, 24115419)

TNPSC VAO Recruitment 2019: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग टीएनपीसी ने 10वीं पास लोगों के लिए निकाली वैकेंसी, tnpsc.gov.in पर करें आवेदन

CTET Admit Card 2019 Date: सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2019 जल्द होगा जारी, ctet.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement