एनटीए ने जारी किया JEE Mains Result, दो लड़कियों समेत 56 ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन के नतीजे जारी कर दिए हैं। जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं, दिल्ली से शायना सिन्हा और कर्नाटक से सान्वी जैन। इसके अतिरिक्त, पश्चिम बंगाल की […]

Advertisement
एनटीए ने जारी किया JEE Mains Result, दो लड़कियों समेत 56 ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

Tuba Khan

  • April 25, 2024 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन के नतीजे जारी कर दिए हैं। जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं, दिल्ली से शायना सिन्हा और कर्नाटक से सान्वी जैन। इसके अतिरिक्त, पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने तृतीय लिंग श्रेणी में 56.6784820 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा में 100 अंक हासिल वाले सबसे ज्यादा उम्मीदवार तेलंगाना से

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन जनवरी और जेईई मेन अप्रैल के उच्चतम स्कोर के आधार पर जेईई मेन 2024 के लिए प्रदर्शन स्कोर की घोषणा की है। एनटीए की रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा में 100 अंक हासिल करने वाले 15 उम्मीदवारों में से ज्यादातर तेलंगाना से हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात और दिल्ली से छह हैं। NTA ने यह भी घोषणा की कि परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी वाले तरीकों का उपयोग करने के लिए 39 उम्मीदवारों को जेईई-मेन से तीन साल के लिए रोक दिया गया था।

इन लोगों को मिला 100 पर्सेंटाइल

शायना सिन्हा (नई दिल्ली)

सान्वी जैन (कर्नाटक)

आरव भट्ट (गुरुग्राम)

शिवांश नायर (गुरुग्राम)

आदित्य कुमार (राजस्थान)

यशनेल रावत (राजस्थान)

ईशान गुप्ता (राजस्थान)

अक्षत चप्लोत (राजस्थान)

हिमांशु (राजस्थान)

रचित अग्रवाल (पंजाब)

आदेशवीर सिंह (पंजाब)

वेदांत सैनी (चंडीगढ़)

हिमांशु यादव (उत्तर प्रदेश)

माधव बंसल (दिल्ली)

तान्य झा (दिल्ली)

इस्पित मित्तल (दिल्ली)

भावेश रामकृष्णन कार्तिक (दिल्ली)

अरश गुप्ता (दिल्ली)

राज्यों के टॉपर

उत्तर प्रदेश: हिमांशु यादव

उत्तराखंड: शिवम अग्रवाल

हरियाणा: आरव भट्ट, शिवांश नायर

दिल्ली: शायना सिंहा, माधव बसंल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक, अर्श गुप्ता

पंजाब: रचित अग्रवाल, आदेशवीर सिंह

चंडीगढ़: वेदांत सैनी

हिमाचल: अमृत कौशल

जम्मु-कश्मीर: सुशांत पाधा

लद्दाख: पदमा रिजवान

राजस्थान: आदित्य कुमार, हिमांशु,अक्षत चप्लोत, यशनेल रावत,ईशान गुप्ता।

मध्य प्रदेश: आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया

इस तरह करें परिणाम चेक

जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे: सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। फिर, होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें। इसके बाद, “जेईई मेन रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें। अब, आपका एनटीए जेईई परिणाम और स्कोरकार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें –

Weather Update: दिल्ली-NCR में पड़ेगी भीषण गर्मी, बारिश की आशंका; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

 

Tags

Advertisement