नई दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2019 जारी हो गया है. नैशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी द्वारा इस साल आयोजित नीट 2019 एग्जाम में शामिल स्टूडेंट नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले एनटीए ने एनटीए 2019 फाइनल आंसर की जारी की थी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, नीट परिणाम 2019 5 जून बुधवार दोपहर जारी कर दिया गया मालूम हो कि चिकित्सा और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में कुल 15,19,375 उम्मीदवार पंजीकृत हुए जिनमें से 14,10,754 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. रिजल्ट जारी होने के साथ ही एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है.
एमबीबीएस/ बीएसडी पाठ्यक्रमों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को नीट में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स की जरूरत होती है. एससी और एसटी वर्ग सहित आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए निमिमम 40 प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी मार्क्स जरूरी हैं. नीट स्कोर भारतीय कॉलेजों और संस्थानों में स्वीकार किया जाता है और नवीनतम नियम के अनुसार, नीट विदेश में चिकित्सा और संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन करने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए भी अनिवार्य है.
नीट 2019 स्कोरकार्ड कैसे करें डाउनलोड:
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या mcc.nic.in पर जाएं.
नीट परीक्षा परिणाम 2019 लिंक पर क्लिक करें.
प्रदान किए गए फील्ड में परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसका प्रिंट आउट लें और इसे अपने भविष्य के संदर्भों के लिए सुरक्षित कर लें.
एनईईटी मेरिट सूची और प्रवेश
नीट 2019 की मेरिट सूची स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसी) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) के निर्देशों के अनुसार तैयार की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया नीट मेडिकल मेरिट सूची 2019, नीट डेंटल मेरिट सूची 2019 के अनुसार किया जाएगा.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
View Comments
jkkiuy