NTA NEET 2019 Answer Key: एनटीए नीट परीक्षा की आंसर की इस दिन होगी जारी, ntaneet.nic.in पर करें चेक

NTA NEET 2019 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Key), नीट (NEET) 2019 परीक्षा 2019 की आंसर की जल्द ही जारी करने वाला है. जिन अभ्यर्थियों ने एनटीए नीट परीक्षा दी (NTA NEET 2019) है वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर आंसर की देख सकेंगे.

Advertisement
NTA NEET 2019 Answer Key: एनटीए नीट परीक्षा की आंसर की इस दिन होगी जारी, ntaneet.nic.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • May 5, 2019 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NEET 2019 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) परीक्षा रविवार 5 मई को हो गया है. मेडिकल और डेंटल ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट 2019 परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों को अब नीट आंसर की (NEET Answer Key 2019) का इंतजार है. एनटीए (NTA) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नीट परीक्षा 2019 की आंसर की जारी करेगा. हालांकि एनटीए ने अभी तक नीट आंसर की जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की है. स्टूडेंट्स एनटीए की वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहें.

नीट परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी आंसर की आने के बाद ऑनलाइन चैलेंज भी कर सकेंगे. स्टूडेंट्स एनटीए की वेबसाइट पर 1,000 रुपये का शुल्क जमा कर आंसर पर चैलेंज कर सकेंगे. चैलेंज करने के बाद कैंडिडेट्स की आपत्तियों पर एनटीए हर विषय के एक्सपर्ट्स के साथ वैरिफाई किया जाएगा. यदि कैंडिडेट की आपत्ति सही पाई जाएगी तो आंसर की को रिवाइज किया जाएगा. संशोधित आंसर की के आधार पर ही नीट का रिजल्ट तैयार किया जाएगा और फिर परिणाम घोषित होगा.

NTA NEET Result 2019:
देशभर में एनटीए की नीट परीक्षा रविवार 5 मई को आयोजित हुई. हालांकि फोनी चक्रवाती तूफान के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ओडिशा में नीट परीक्षा को रद्द कर दिया था. अब राज्य में नीट परीक्षा की नई तारीख जारी होगी. ओडिशा में नीट एग्जाम होने के बाद एनटीए स्टूडेंट्स की आंसर शीट चेक करेगा. आंसर की रिलीज होने के बाद नीट परीक्षा 2019 का परिणाम जारी किया जाएगा. रिजल्ट तैयार होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 

Career Options after 12th with PCM: पीसीएम फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स से 12वीं के बाद इन कोर्सेस में ग्रेजुएशन कर स्टुडेंट्स बना सकते है अपना करियर, इंजीनियरिंग, मर्चेंट नेवी, आर्किटेक्चर, नेशनल डिफेंस सर्विस, कमर्शियल पायलट, ऑनर्स कोर्सेज, एथिकल हैकिंग, बैंक पीओ

Commerce Graduate Course after 12th for Students: कॉमर्स से स्नातक कोर्स के लिए वाणिज्य वाले स्टूडेंट्स कौन से ग्रैजुएशन सबजेक्ट लें- फाइनैंशियल एकाउंटिंग, मैक्रो एंड माइक्रो इकोनॉमिक्स, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, कंपनी लॉ, आईटी और ऑडिटिंग या कोई और विषय

Tags

Advertisement