NTA JNUEE 2019: जेएनयू ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 30 मई तक की जाएगी आयोजित, 1 लाख से भी अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल

NTA JNU exam 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 27 मई से जेएनयू ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा शुरू की है. जेएनयू ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 3 दिनों तक आयोजित की जाएगी. इस साल ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए 1.16 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित होंगे. जिसमें 67,901 परूष उम्मीदवार हैं, 48751 महिला उम्मीदवार हैं और 6 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं

Advertisement
NTA JNUEE 2019: जेएनयू ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 30 मई तक की जाएगी आयोजित, 1 लाख से भी अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल

Aanchal Pandey

  • May 28, 2019 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेएनयू ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 27 मई से शुरू की है. परीक्षा 30 मई तक आयोजित कराई जाएगी. 1.16 लाख से अधिक उम्मीदवार जेएनयू ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे. जेएनयू ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 3 दिनों तक आयोजित की जाएगी. जेनयू की प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कराई जाती है. JNU ऑनलाइन एंट्रेंस परीक्षा देश के 122 शहरों में आयोजित कराई जाएगी.

पहली बार वर्सिटी ने प्रवेश परीक्षाओं को कंप्यूटर आधारित मोड पर स्विच किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेनयू परीक्षा देश के 122 शहरों में कंप्यूटर आधारित आयोजित कराएगा. परीक्षाएं 142 कार्यक्रमों के चार दिन में करवाई जाएगी. परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में होगी पहली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12: 30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. एजेंसी का कहना है कि हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया है. ऐसे में कुल 1,400 जैमर लगवाए गए हैं. एनटीए (NTA) नियंत्रण कक्ष ने परीक्षाओं की देखरेख के लिए 122 शहर कॉर्डिनेटर कोतैनात किया गया है.

जेएनयू परीक्षा में कुल 1,16,558 उम्मीदवार शामिल होंगे. जिसमें 67,901 परूष उम्मीदवार हैं, 48751 महिला उम्मीदवार हैं और 6 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं. JNUEE का आयोजन यूनिवर्सिटी में विभिन्न अंडरग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए किया जाता है. वहीं M.Phil और Ph.D में एडमिश के लिए लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू का भी आयोजन कराया जाता है. उसी के आधार पर उम्मीदवार M.Phil और Ph.D कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

CEEB का 54 प्रतिभागी यूनिवर्सिटी में बायोटेक्नोलॉजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. बायोटेक्नोलॉजी में चार पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए किया जाता हैं. जिनमें एससी बायोटेक्नोलॉजी में 33 यूनिवर्सिट, M.Sc एग्रीकल्चरल में 11 यूनिवर्सिटी, M.VSC में 3 यूनिवर्सिटी और M.Tech बायोटेक्नोलॉजी में 7 यूनिवर्सिटी हैं.

AILET BA LLB Result 2019: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने लॉ एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम किया घोषित, www.nludelhi.ac.in यहां करें चेक

Varun Dhawan Movie Street Dancer 3D Team Video: स्ट्रीट डांसर 3 टीम के साथ वरुण धवन शर्ट उतार कर करने लगे डांस, वीडियो में श्रद्धा कपूर की खली कमी

Tags

Advertisement