नई दिल्ली. NTA JEE Main 2020 Pattern: जेईई मेंस परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर 2019 से शुरू हो रहे हैं. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई मेंस 2020 के लिए परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है. नए पैटर्न के मुताबिक कुल सवालों की संख्या को कम कर दिया गया है. उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में अधिक जानकारी ले सकते हैं.
आपको बता दें कि जेईई मेंस परीक्षा पहले की तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) ही होगी. सीबीटी परीक्षा पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की जाएगी, वहीं बी.आर्क के ड्राईंग पेपर के लिए नहीं होगी. इसके अलावा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एनटीए ने कुल सवालों की संख्या को कम करने का भी सुझाव दिया है. साल 2019 तक मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री से कुल 30 MCQ सवाल पूछे जाते थे. वहीं साल 2020 में थोड़ा बदलाव करते हुए पेपर-1 में 20 सवाल MCQ और 5 सवाल वो होंगे जिनका उत्तर न्यूमरिक वैल्यू होगा. उम्मीदवार इन बदलाव को नीचे दिए गए इस टेबल में देख सकते हैं.
Paper | Subjects | No of Questions | Type of Questions |
B.E./B.Tech. (Paper I) | Mathematics, Physics, Chemistry | 25 (20+5) each | 20 Objective Type – Multiple Choice Questions (MCQs) & 5 Questions with answer as numerical value, with equal weightage to Mathematics, Physics & Chemistry |
B. Arch. | Mathematics – Part I | 25(20+5) | 20 Objective Type – Multiple Choice Questions (MCQs) & 5 Questions for which answer is a numerical value |
B. Planning | Mathematics – Part I | 25(20+5) | 20 Objective Type – Multiple Choice Questions (MCQs) & 5 Questions for which answer is a numerical value |
Aptitude Test – Part II | 50 | Objective Type – Multiple Choice Questions (MCQs) | |
Planning Based Questions – Part III | 25 | Objective Type – Multiple Choice Questions (MCQs) |
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) परीक्षा के संबंध में जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई मेंस जनवरी 2020 एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 30 सितंबर तक चलेगी. वहीं जेईई मेंस के लिए एडमिट कार्ड 6 दिसंबर से वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे और रिजल्ट को 31 जनवरी को जेईई मेंस रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…