NTA JEE Main 2020: एनटीए जेईई मेंस 2020 एग्जाम रजिस्ट्रेशन डेट स्थगित, जानें न्यू डेट jeemain.nic.in

NTA JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन की डेट को पोस्टपोन कर दिया है. जो अभ्यर्थी जेईई मेंस 2020 एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन से जुडीं पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
NTA JEE Main 2020: एनटीए जेईई मेंस 2020 एग्जाम रजिस्ट्रेशन डेट स्थगित, जानें न्यू डेट jeemain.nic.in

Aanchal Pandey

  • September 2, 2019 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NTA JEE Main 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर यानी कि आज से भरे जानें थे, लेकिन विभाग ने किसी कारण की वजह से रजिस्ट्रेशन की डेट को पोस्टपोन कर दिया है. नए शेड्यूल की मानें तो जेईई 2020 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन अब 3 सितंबर से भरे जाएंगे. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से रजिस्ट्रेशन पोस्पोन करने के कारणों को नहीं बताया गया है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है.

इस वर्ष यानी कि 2020 से जेईई (JEE) मेंस 2020 के लिए कई बदलाव भी किए गए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो इस बार फॉरेन स्टूडेंट्स को भी जेईई मेंस एग्जाम देना पड़ेगा. इससे पहले फॉरेन अभ्यर्थियों को बिना एंट्रेंस एग्जाम के ही आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश दिया जाता था. आपको बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) यानी जेईई मेंस की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. एक एग्जाम जनवरी में आयोजित किया जाता है, जबकि दूसरा एग्जाम अप्रैल में आयोजित किया जाता है.

जेईई मेंस 2020 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : JEE Main 2020 How to Registration

  • जेईई मेंस 2020 में रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • जेईई मेंस फॉर्म में दी सूचनाओं को भरें.
  • जेईई मेंस 2020 फॉर्म भरने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस पेमेंट करें.
  • जेईई मेंस 2020 फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

JNU Admission 2020: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी जेएनयू 2020 एडमिशन डेट जारी, चेक ntajnu.nic.in

Up Rojgar Mela 2019: यूपी रोजगार मेला 2019 के रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त हुए शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

Tags

Advertisement