Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NTA IGNOU OPENMAT BEd Answer key 2019: इग्नू ओपनमेट एमबीए और बीएड एट्रेंस एग्जाम के गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख कल, ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन www.ntaignou.nic.in

NTA IGNOU OPENMAT BEd Answer key 2019: इग्नू ओपनमेट एमबीए और बीएड एट्रेंस एग्जाम के गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख कल, ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन www.ntaignou.nic.in

NTA IGNOU OPENMAT BEd Answer key 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी कि इग्नू ने एमबीए और बीएड एंट्रेंस एग्जाम की आंसर की जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी इग्नू ओपनमेट एमबीए और बीएड की परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
NTA IGNOU OPENMAT BEd Answer key 2019
  • July 30, 2019 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NTA IGNOU OPENMAT BEd Answer key 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एमबीए (MBA) और बीएड (BEd) के लिए 27 जुलाई को आयोजित की गई परीक्षा की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर जारी कर दिया गया है. इग्नू एमबीए और बीएड की परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू की तरफ से एमबीए और बीएड एंट्रेंस एग्जाम कुल 135 सेंटरों पर आयोजित किया गया था. इग्नू एमबीए (MBA) और बीएड (BEd) आंसर की में अगर कोई भी प्रश्न गलत है तो अभ्यर्थी उस प्रश्न पर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. इग्नू एमबीए (MBA) और बीएड (BEd) गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख आज 31 जुलाई है. 31 जुलाई के बाद किसी भी अभ्यर्थी का गलत प्रश्न विभाग द्वारा नहीं एक्सेप्ट किया जाएगा.

इग्नू एमबीए (MBA) और बीएड (BEd) के गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करान के लिए अभ्यर्थियों को 1000 रुपये फीस देनें होंगे. अगर अभ्यर्थी द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियां सही पाई जाती हैं तो विभाग द्वारा उन्हें 1000 रुपये वापस कर दिया जाएगा. इग्नू एमबीए (MBA) और बीएड (BEd) एंट्रेंस एग्जाम के गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

एनटीए इग्नू ओपनमेट आंसर की ऐसे करें डाउनलोड : NTA IGNOU OPENMAT BEd Answer key 2019

  • इग्नू ओपनमेट बीएड और एमबीएस परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ फाइल दिखेगी.
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर अपने पास रख लें और अपने आंसर की मिलान करें.

इग्नू ओपनमेट बीएड और एमबीए और की परीक्षा में देशभर के विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर 31,581 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इग्नू एमबीए और बीएड ओपनमेट गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद रिजल्ट जारी करेगा. हालांकि रिजल्ट घोषित करने को लेकर विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

AP Police Constable Final Result Declared: आंध्र प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी, www.slprb.ap.gov.in पर जानें वेरिफिकेशन प्रक्रिया के नियम

LIC AAO Main Exam Result 2019 Declared: एलआईसी एएओ मेंस एग्जाम रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से करें चेक www.licindia.in

Tags

Advertisement