NTA IGNOU B.Ed Registration 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर जा सकते हैं. एनटीए 27 जुलाई को बीएड एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 1 जुलाई है.
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इग्नू बीएड कोर्स 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaignou.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बीएड कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को पहले एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. आपको बता दें कि इस वर्ष से इग्नू बीएड कोर्स में एंट्रेंस टेस्ट कराने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दी गई है. IGNOU की ओर से जारी ऑफिशियल सूचना के मुताबिक बीएड एंट्रेंस टेस्ट 27 जुलाई 2019 को कराया जाएगा. भारत के 100 शहरों में बीएड एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से बीएड करने के लिए उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑफलाइन मोड के एप्लिकेशन फॉर्म को इग्नू प्रशासन की ओरे से बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. ध्यान रहे कि B.Ed एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 1 जुलाई है.
How to Register for NTA IGNOU B.Ed course: एनटीए इग्नू बीएड कोर्स के लिए आवेदव कैसे करें
उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय अपनी कई डीटेल्स जैसे माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और ईमेल एड्रेस देना होगा. इसके बाद अगले चरण में उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन्ड इमेज को भी अपलोड करना होगा. उम्मीदवारों को 600 रुपये एप्लिकेशन फीस के रूप में ऑनलाइन जमा करने होंगे. इसके बाद आपकार इग्नू बीएड कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को सुरक्षिक कहीं लिख लें. भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है.