NTA ICAR AIEEA 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आईसीएआर (ICAR) एआईईईए (AIEEA) यूजी (UG) और पीजी (PG) एंट्रेंस एग्जाम 2019 रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज दोपहर 12 बजे तक जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट विभआग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaicar.nic.in पर इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. NTA ICAR AIEEA 2019 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आईसीएआर (ICAR) एआईईईए (AIEEA) यूजी (UG) और पीजी (PG) रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी करेगा. आईसीएआर (ICAR) एआईईईए (AIEEA) यूजी (UG) और पीजी (PG) रिजल्ट 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntaicar.nic.in पर आईसीएआर (ICAR) एआईईईए (AIEEA) यूजी (UG) और पीजी (PG) रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरी जानकारी दी गई है. आईसीएआर (ICAR) एआईईईए यूजी (AIEEA UG), आईसीएआर (ICAR) एआईईईए पीजी (ICAR AIEEA PG) और पीएचडी की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को देश भर की 75 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, 64 स्टेट यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है.
आईसीएआर (ICAR) एआईईईए यूजी (AIEEA UG) और पीजी (PG) एग्जाम में इस वर्ष कुल 2,36,931 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. एनटीए की तरफ से आईसीएआर (ICAR) एआईईईए यूजी (AIEEA UG), आईसीएआर (ICAR) एआईईईए पीजी (ICAR AIEEA PG) की परीक्षा 1 जुलाई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. विभाग द्वारा गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन पहले ही दर्ज किया जा चुका था और इस समय एनटीए ने आईसीएआर एआईईईए यूजी और पीजी का रिजल्ट भी तैयार कर लिया है. विभाग द्वारा आज यानी कि 17 जुलाई को दोपहर तक रिजल्ट जारी किया जाएगा.
आईसीएआर एआईईए यूजी, आईसीएआर एआईईए पीजी रिजल्ट ऐसे करें चेक: NTA ICAR AIEEA result How to Download
https://www.youtube.com/watch?v=3CjzDiRZEKI