NTA AIAPGET Result 2019 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट, एआईएपीजीईटी 2019 के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए गए हैं. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.ntaaiapget.nic.in पर देख सकते हैं. परिणाम जांचने की प्रक्रिया नीचे दी गई है. उम्मीदवार आसानी से नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ntaaiapget.nic.in पर ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इससे पहले 20 जुलाई 2019 को इसने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट की आंसर की 2019 जारी की थी. उम्मीदवार जो 14 जुलाई 2019 को ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2019 के लिए उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम तक पहुंच सकते हैं. उन्हें सलाह दी जाती है कि परिणाम को ऑनलाइन चेक करने में किसी भी समस्या का सामना न करने के लिए एडमिट कार्ड पहले से तैयार रखें.
ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2019 के परिणाम की जांच कैसे करें
आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2019 एनटीए द्वारा 14 जुलाई 2019 को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया था. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को एआईएपीजीईटी 2019 के संचालन के लिए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन द्वारा सौंपा गया है. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) आयुर्वेद के लिए सर्वोच्च संस्थान है, जिसकी स्थापना 2010 में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन के रूप में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत की गई थी.
एनटीए द्वारा आयोजित इस आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2019 में पास हुए उम्मीदवार अब काउंसलिंग के लिए आवेदन कर पाएंगे. काउंसलिंग के लिए अधिक जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही दी जाएगी. काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने सभी दस्तावेज जैसे योग्यता प्रमाण पत्र तैयार रखें.