September 8, 2024
  • होम
  • North Western Railway 2024: पश्चिम रेलवे ने किया भर्ती नोटिफिकेशन जारी, निकली बंपर पदों पर वैकेंसी

North Western Railway 2024: पश्चिम रेलवे ने किया भर्ती नोटिफिकेशन जारी, निकली बंपर पदों पर वैकेंसी

नई दिल्लीः भारतीय रेल में काम करने का सपना देख रहे लोगों को उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कुछ दिनों पहले उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अधिसूचना के मुताबिक रेलवे में 1600 से अधिक पद भरे जाएंगे, इसके लिए सभी उम्मीदवार इसकी आधिकारिक साइट rrcjapur.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब आ गई है। बता दें कि अभ्यर्थी इस अभियान के लिए 10 फरवरी(North Western Railway 2024) तक आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि यह भर्ती अभियान रेलवे में कुल 1646 अप्रेंटिस के पदों को भरेगा। इस दौरान आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है।

उम्र सीमा

अधिसूचना के मुताबिक इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों(North Western Railway 2024) की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल के बीच तक होनी चाहिए।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस दौरान आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। वहीं आवेदन करने वाले एससी/एसटी, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी), महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। बता दें कि अभ्यर्थी फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आरआरसी जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rrcjapur.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध 01/2024 नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कर के लॉग इन करना होगा।
उसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
फिर अभ्यर्थी सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें।
आखिर में इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास रख लें।

ALSO READ:

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन